scorecardresearch
 

यमनः आत्मघाती विस्फोट में 42 की मौत

दक्षिणी शहर में अल कायदा से जुड़े एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में 42 लोग मारे गए.

Advertisement
X

दक्षिणी शहर में अल कायदा से जुड़े एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में 42 लोग मारे गए. इस शहर को हाल ही में सेना ने जिहादियों के कब्जे से छुड़ाया गया था. अस्पताल और स्थानीय प्रशासन सूत्रों ने यह जानकारी दी.

Advertisement

इस बीच देश के पूर्वी हिस्से में एक संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले में पांच अल कायदा उग्रवादी मारे गए. एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अबयान प्रांत में जार कस्बे में आत्मघाती हमलावर ने हमला किया. इस शहर पर एक साल से अधिक समय तक अल कायदा के वफादारों का कब्जा था और सरकारी सैनिकों ने जून में ही इसे उनके कब्जे से छुड़ाया था.

प्रांतीय गवर्नर जमाल अल क्वाल ने बताया, ‘अल कायदा के एक आत्मघाती हमलावर ने पोपुलर रेजिस्टेंस कमेटीज द्वारा आयोजित एक शोक सभा में खुद को विस्फोट से उड़ा दिया.’

पोपुलर रेजिस्टेंस कमेटीज एक स्थानीय मिलिशिया है जिसने महीने भर तक चली लंबी लड़ाई में सेना का साथ दिया था.

जार में राजी अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल को 24 लोगों के शव मिले हैं. चिकित्सकों ने बताया कि अदन के मुख्य दक्षिणी शहर में तीन अस्पतालों में 12 लोगों की मौत हो गयी.

Advertisement

स्थानीय अधिकारी मोहसिन बिन जमीला ने बताया कि छह लोगों के रिश्तेदार उनके शवों को दफनाने के लिए सीधे घटनास्थल से लेकर चले गए.

37 घायलों का जार तथा अदन के अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि लोगों के शवों के चिथड़े हवा में उड़ते देखे गए.

Advertisement
Advertisement