मलेशिया ने गुगल यूट्यूब की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वह इस्लाम विरोधी अमेरिकी फिल्म के क्लिप पर रोक लगाने में नाकाम रही है और मुसलमानों की नाराजगी के प्रति बेरुखी बरत रही है.
मलेशिया के सूचना, संचार एवं संस्कृति मंत्री डा. रईस यातिम ने कहा कि यूट्यूब दुनिया भर में मुसलमानों में व्याप्त नाराजगी के प्रति असंवेदनशील है और उसने अपनी लिस्टिंग से अभी तक नहीं हटाया है.
यातिम ने यहां एक बयान में कहा, ‘इस तरह वह कितने असंवेदनशील हैं.’
उल्लेखनीय है कि इस्लाम विरोधी अमेरिकी फिल्म के खिलाफ मुस्लिम जगत में जारी प्रदर्शन के बीच मलेशिया के इंटरनेट नियामक ने इस संबंध में आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज करायी थी.
यूट्यूब के प्रवक्ता ने इससे पहले बताया था कि उसने सोमवार से इस फिल्म तक पहुंच को रोकना शुरू कर दिया है.