पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दिवाली के मौके पर हिंदुओं को शुभकामनाएं दी और आपसी सद्भाव बढ़ाने का आह्वान किया तथा अल्पसंख्यक अधिकारों की सुरक्षा का संकल्प लिया.
जरदारी ने कहा, 'मैं अपनी तरफ से और पाकिस्तान की जनता की तरफ से दिवाली के मौके पर हिंदू समुदाय के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.'
जरदारी ने कहा है कि यह प्रकाश पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. राष्ट्रपति जरदारी ने कहा, 'हम धार्मिक भेदभाव तथा लोगों पर अपना वैचारिक एजेंडा थोपने वालों से मुकाबले के एक उपाय के रूप में आपसी सद्भाव बढ़ाने के लिए भी दिवाली समारोहों में हिस्सा लेते हैं.'
जरदारी ने कहा कि हिंदू क्या पाकिस्तान के सभी अल्पसंख्यक इस देश के समान नागरिक हैं और वे समान अधिकार के हकदार हैं. कराची में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने सोमवार को दिवाली के मौके पर हिंदू समुदाय को अपनी शुभकामनाएं दी. बिलावल ने एक बयान में हिंदुओं को आश्वस्त किया कि पार्टी उनके समान अधिकार के लिए उनके साथ है.