scorecardresearch
 

अपने ही दोस्त की लाश के साथ सेल्फी

अमेरिका के पेनिसेल्विनिया में कुछ ऐसी तस्वीर दिखी जिसे देखकर आपके होश उड़ जायेंगे. पेनिसेल्विनिया में एक लड़के ने अपने ही दोस्त की हत्या कर उसकी लाश के साथ अपनी सेल्फी ली. दिल को दहला देने वाली ये घटना अमेरिका के पेनिसेल्विनिया में घटी.

Advertisement
X
लाश के साथ ली सेल्फी
लाश के साथ ली सेल्फी

अमेरिका के पेनिसेल्विनिया में कुछ ऐसी तस्वीर दिखी जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. पेनिसेल्विनिया में एक लड़के ने अपने ही दोस्त की हत्या कर उसकी लाश के साथ अपनी सेल्फी ली. दिल को दहला देने वाली ये घटना अमेरिका के पेनिसेल्विनिया में घटी.

Advertisement

आरोपी लड़के ने 16 वर्षीय रियान मॅन्गन की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी लाश के साथ अपनी सेल्फी खींची. सेल्फी खींचने के बाद इस तस्वीर को स्नॅपचॅट मोबाइल अप पर शेयर कर दी. सेल्फी को दिया गया कैप्शन भी घटना जैसा भयंकर है. इसमें लिखा है कि रियान की हत्या ये कोई अंतिम हत्या नहीं है.

आरोपी लड़के ने ये सेल्फी अपने एक दोस्त को भेजी. उस दोस्त की मां ने इस तस्वीर को सेव करके पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

आरोपी लड़का और रियान मॅन्गन की दोस्त बहुत पुरानी थी. पेनिसेल्विनिया पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement