scorecardresearch
 

बंदूक से निकली गोली बदलेगी अपनी दिशा!

अमेरिका में एक ऐसी गोली (बुलेट) तैयार की गई है जो जरूरत पड़ने पर हवा में अपनी दिशा बदल सकती है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय इस अनोखे बुलेट का परीक्षण कर रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अमेरिका में एक ऐसी गोली (बुलेट) तैयार की गई है जो जरूरत पड़ने पर हवा में अपनी दिशा बदल सकती है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय इस अनोखे बुलेट का परीक्षण कर रहा है.

Advertisement

'द एक्सट्रीम एक्यूरेसी टास्क्ड ऑर्डनेंस (एक्जैक्टो)' का फिलहाल 'डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (डीएआरपीए)' द्वारा परीक्षण किया जा रहा है. यह .50 कैलिबर की गोली है, जो अपने लक्ष्य की ओर जाते हुए बीच मार्ग में अपनी दिशा बदल सकती है.

'पॉपुलर साइंस' की खबर के मुताबिक, यह गोली कैसे काम करती है, इस बात को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है. इसको मुख्य रूप से निशानेबाजों के उपयोग के लिए बनाया गया है, जिनके लिए इस तरह के छोटे-छोटे सुधार भी परिवर्तनकारी साबित हो सकते हैं.

डीएआरपीए की वेबसाइट पर दिए गए विवरण में कहा गया है, 'विशेष प्रणाली से युक्त इस गोली में दिशा निर्देशक प्रणाली भी है जो लक्ष्य के मार्ग को ट्रैक कर लेती है, जिससे लक्ष्य के रास्ते में आने वाले अनपेक्षित अवरोधों से बचने के लिए गोली को दिशा बदलने में मदद करते हैं.' इस नई तकनीक में और सुधार लाने के लिए इसका विभिन्न प्राकृतिक परिस्थितियों में परीक्षण किया जा रहा है.

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement