scorecardresearch
 

भूकंप में सब तबाह, फिर भी निभाया शादी का वादा

नेपाल भूकंप में सबकुछ तबाह होने के बाद भी एक लड़के ने तय समय में शादी कर अपना वादा निभाया. काभ्रे के नारायण तिवारी और अमृता नेपाल ने बुधवार की रात को अपने पास पड़ोस के कुछ लोगों को जमा कर शादी कर ली.

Advertisement
X
नेपाल में भूकंप से तबाही
नेपाल में भूकंप से तबाही

नेपाल भूकंप में सबकुछ तबाह होने के बाद भी एक लड़के ने तय समय में शादी कर अपना वादा निभाया. काभ्रे के नारायण तिवारी और अमृता नेपाल ने बुधवार की रात को अपने पास पड़ोस के कुछ लोगों को जमा कर शादी कर ली.

Advertisement

शनिवार को आए भूकंप में दूल्हा-दुल्हन दोनों का ही घर तबाह हो गया था. भूकंप के बाद नारायण का घर ध्वस्त हो गया, हालांकि उसके परिवार में सभी जीवित रहे. नारायण ने ही जाकर उसी गांव में रहने वाली अमृता और उसके परिवार को बचाया, जिनका सबकुछ तबाह हो चुका था.

भूकंप रुकने के कुछ समय बाद नारायण, अमृता के घर पहुंचा. वह वहां बेहोश पड़ी थी, उसके घर वाले भी टूटे हुए मलबे में दबे थे. विनाशकारी भूकंप से पहले ही दोनों की शादी तय हो चुकी थी.

Advertisement
Advertisement