scorecardresearch
 

चीन: शंघाई के बाजार में आग लगने से 8 लोगों की मौत, 15 घायल

चीन के शंघाई में सब्जी बाजार में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए हैं. घटना झांगजियाकौ शहर की है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि आग कैसे लगी, इसका पता लगाया रहा है.

Advertisement
X
चीन के एक बाजार में लगी आग (प्रतीकात्मक फोटो)
चीन के एक बाजार में लगी आग (प्रतीकात्मक फोटो)

चीन के एक बाजार में भीषण आग लगने से 8 लोगों की झुलसकर मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए हैं. ये आग एक सब्जी बाजार में लगी थी. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें और धुएं का गुबार नजर आ रहा है.

Advertisement

स्थानीय टेलीवीजन चैनल के मुताबिक, ये आग शनिवार सुबह करीब 8 बजे झांगजियाकौ शहर में लगी. अधिकारी ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता लगाया रहा है. उन्होंने बताया कि आग को एक घंटे बाद ही बुझा दिया गया था.

इलाके में धुएं का बड़ा काला गुब्बार नजर आ रहा था

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाजार के अंदर आग जलती हुई दिखाई दे रही है और जिले में धुएं का बड़ा काला गुब्बार नजर आ रहा है. वीडियो में फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए पानी डालते हुए भी देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: चीन में तेजी से फैल रहे HMPV वायरस से भारत को डरना जरूरी क्यों? देखें ब्लैक एंड व्हाइट

न्यूज एजेंसी ने वीडियो के आधार पर स्थान की पुष्टि की है. वहीं, आग लगने की तारीख की पुष्टि,सरकार द्वारा की गई.

Advertisement

कंपनी डेटा प्रदाता किचाचा ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में आग लगने की घटना के स्थान की पहचान लिगुआंग सब्जी बाजार के रूप में किया गया है. बता दें कि ये बाजार साल 2011 में खुला था और यहां फल और समुद्री खाद्य से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक के सामान बिकते हैं.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement