पाकिस्तान की कराची जेल में बंद एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई है. मछुआरा गुजरात में वलसाड जिले के उमर गांव का रहने वाला था. हालांकि फिलहाल उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
मछली पकड़ते वक्त PAK सीमा में घुसा
दिसंबर 2015 में पोरबंदर में नाव में सवार होकर मछली पकड़ने गया ये मछुआरा गलती से पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गया था. उस वक्त पाकिस्तानी मरीन ने मछुआरे को गिरफ्तार कर लिया था और उसके बाद से ही वो पाकिस्तान की जेल में बंद था.