इराक में लड़ रहे जेहादियों में 20 साल का ऐसा लड़का भी शामिल है जिसने ब्रिटेन में पढ़ाई की और जो कभी वहां का पहला एशियाई प्रधानमंत्री बनना चाहता था. अब उसकी ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसमें वह इराक में लड़ रहे ISIS के आतंकियों के साथ हाथ में क्लाशनिकोव बंदूक थामे बैठा हुआ है. ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट 'डेली मेल' में छपी खबर के मुताबिक, इस लड़के का नाम रियाद खान बताया जा रहा है.
अखबार के मुताबिक, आतंकियों की भर्ती के लिए बनाए गए एक वीडियो में यह लड़का ब्रिटिश लोगों से भी हथियार उठाने की अपील कर रहा है. वह कभी कार्डिफ के कैंटोनियन हाई स्कूल में पढ़ता था. जब उसकी तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई तो उसके सहपाठियों ने उसे पहचान लिया और इस बारे में ट्विटर पर लिखा.
रियाद को वेल्स के रहने वाले उसके स्कूल के दोस्त एक पढ़ाकू छात्र के रूप में याद करते हैं, जिसे स्पोर्ट्स पसंद था. बताया जाता है कि करीब 500 ब्रिटिश मूल के लोग मध्य-पूर्व में लड़ रहे हैं.
अखबार के मुताबिक, 13 मिनट के इस वीडियो में कहा गया है, 'यह संदेश उन भाइयों के लिए है जो पीछे रह गए हैं. आपको खुद से सवाल करना है कि आपको कौन सी चीज अल-शाम (सीरिया) आने से रोके हुए है? कौन सी चीज आपको मुजाहिदीन बनने से रोके हुए है?'
बताया जा रहा है कि वीडियो में रियाद कहता नजर आ रहा है कि मुसलमान जो उनसे नहीं जुड़ेंगे, दर्दनाक मौत मारे जाएंगे.