scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस में बड़ी साजिश का खुलासा, ओबामा को भेजे गए लेटर में मिला सायनाइड

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने व्हाइट हाउस में बड़ी साजिश का खुलासा किया है. व्हाइट हाउस को भेजे गए एक लेटर में सायनाइड मिला है.

Advertisement
X
White House
White House

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने व्हाइट हाउस में बड़ी साजिश का खुलासा किया है. व्हाइट हाउस को भेजे गए एक लेटर में सायनाइड मिला है.

Advertisement

आ रही खबरों के मुताबिक यह पत्र मंगलवार को भेजा गया था. पत्र के भीतर प्लास्टिक बैग था, जिसमें सायनाइड मिला है. सीक्रेट सर्विस एजेंसी ने कहा है कि मामले में जांच जारी है.

मंगलवार की रात सीक्रेट सर्विस ने कहा कि ताजा जांच में लेटर में सायनाइड होने के संकेत मिले हैं. यह पत्र व्हाइट हाउस को भेजा गया था. एजेंसी ने कहा है कि भेजे गए लेटर का टेस्ट 'पॉजिटिव' मिला है.

Advertisement
Advertisement