scorecardresearch
 

वो देश जिन्होंने बच्चों की वैक्सीन पर बढ़ाए कदम, जानिए कब-कहां शुरू हो रहा है टीकाकरण?

यूरेपियन कमीशन ने फाइजर-बायोएनटेक को कोरोना वैक्सीन को शुक्रवार से 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका और कनाडा में इस कोरोना वैक्सीन को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. हालांकि कई देशों में बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है.

Advertisement
X
दुनिया के कई देशों में कोरोना के खिलाफ बच्चों का टीकाकरण (सांकेतिक तस्वीर)
दुनिया के कई देशों में कोरोना के खिलाफ बच्चों का टीकाकरण (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WHO ने अमीर देशों से कोवैक्स स्कीम को शॉट देने के लिए निवेदन किया
  • पोलैंड 7 जून से 12-15 आयु वर्ग के बच्चों को शॉट ऑफर करेगा
  • सिंगापुर ने 1 जून से 12-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया

देश भर में कोरोना के आंकड़े जहां एक तरफ धीमे पड़ते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तीसरी लहर की चिंता भी डॉक्टरों को सता रही है. माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों पर आ सकता है. इसी बीच यूरेपियन कमीशन ने फाइजर-बायोएनटेक को कोरोना वैक्सीन को शुक्रवार से 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अमेरिका और कनाडा में इस कोरोना वैक्सीन को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. हालांकि कई देशों में बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे में  WHO ने अमीर देशों से कोवैक्स स्कीम को शॉट देने के लिए निवेदन किया है. वहीं रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ देश हैं जिन्होंने बच्चों को टीका लगाने को मंजूरी दी है या विचार कर रहे हैं. 

यूरोपीय संघ के देश

1. इटली ने 31 मई को फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन के इस्तेमाल को 12-15 साल के बच्चों के लिए इस्तेमाल की मंजूरी दी है
2. जर्मनी में 7 जून से 12-16 आयु वर्ग के बच्चों को पहला शॉट देने की है तैयारी है
3. पोलैंड, 7 जून से 12-15 आयु वर्ग के बच्चों को शॉट ऑफर करेगा
4. फ्रांस जून में 16-18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर सकता है, जिसमें 12-15 साल के बच्चों को स्कूलों के शुरू होने पर टीकाकरण किया जाएगा
5. न्यूज़ साइट डेल्फी की एक रिपोर्ट के मुताबिक लिथुआनिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि देश जून में 12 साल से ज्यादा की उम्र बच्चों का टीकाकरण शुरू कर सकता है
6. एस्टोनिया, बसंत आने तक बच्चों का टीकाकरण शुरू कर सकता है
7. रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लाइब्रेरी की रिपोर्ट के अनुसार रोमानिया के प्रधानमंत्री 12 साल की उम्र के बच्चों को 1 जून से वैक्सीनेशन की घोषणा कर चुके हैं
8. न्यूज साइट विंडोबोना के अनुसार, ऑस्ट्रिया का लक्ष्य अगस्त के अंत तक 340,000 से अधिक 12-15 साल के बच्चों का टीकाकरण करना है
9. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हंगरी ने मई के मध्य में 16-18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है

Advertisement


यूरोप (नॉन-ईयू देश)

1. फाइजर ने मई के बीच में कहा था कि वो 12-15 साल के बच्चों के लिए अपने टीके का इस्तेमाल करने के लिए ब्रिटिश सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रही है
2. नॉर्वे उन बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन पर विचार कर सकता है, जिन्हें कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार होने का हाई रिस्क है
3. स्विट्जरलैंड के हेल्थ वॉचडॉग का कहना है कि मई की शुरुआत में फाइजर ने 12-15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी


मिडिल ईस्ट

1. इजराइल ने जनवरी में 16-18 वर्ष के बच्चों तक अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार किया और इस सप्ताह 12-15 आयु वर्ग के बच्चों के लिए शॉट्स को मंजूरी देने पर पर कार्य हो रहा है
2. दुबई ने कहा कि 1 जून को उसने 12-15 साल के बच्चों को फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन देना शुरू कर दिया है. संयुक्त अरब अमीरात ने मई के मध्य में इस आयु वर्ग के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए वैक्सीन को मंजूरी दी थी

 
अमेरिका 

1. चिली ने 12-16 साल के बच्चों के लिए 31 मई को फाइजर-बायोएनटेक के टीके के इस्तेमाल को मंजूरी दी
2. अमेरिकी राज्यों ने 12-15 वर्ष की उम्र के बच्चों लिए फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद मई के मध्य में बच्चों का टीकाकरण शुरू किया था
3. कनाडा ने मई की शुरुआत में बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी, जिसमें 12-15 साल के बच्चों को टीका लगना है 

Advertisement

एशिया- पैसिफिक

1. सिंगापुर ने 1 जून से 12-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए अपना टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है
2. जापान ने 28 मई को फाइजर के टीके को 12 साल और उससे ज्यादा उम्र वालों के लिए इस्तेमाल करने की मंजूरी दी
3. फिलीपींस ने 26 मई को फाइजर-बायोएनटेक के टीके को 12-15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति देने का निर्णय लिया

 

Advertisement
Advertisement