एक आदमी को जैसे ही खबर मिली कि उसने इनाम में 12 लाख रुपये जीते हैं, वह मारे खुशी के मर गया. ये वाकया है पाकिस्तान के रावलपिंडी इलाके का.
एक पाकिस्तानी अखबार में छपी खबर के मुताबिक 60 साल के जरार की मौत हो गई. मौत से पहले उन्हें खबर मिली थी कि उन्होंने 12 लाख रुपये का इनामी बॉन्ड जीत लिया है. जिस बैंक को इस बॉन्ड लॉटरी का नतीजा घोषित करना था, उसने जरार को अपनी एक ब्रांच में बुलाया था. जैसे ही जरार को बैंक के प्रबंधन से जुड़े लोगों ने लाखों रुपये की इस जीत के बारे में बताया, उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. वह वहीं फर्श पर गिर गए. जब तक बैंक मेडिकल हेल्प बुलाती, उनकी मौत हो गई.
लाखों की लॉटरी जीतने वाला जरार रावलपिंडी के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था. अब जीत की रकम उसके परिवार वालों को दिए जाने पर विचार किया जा रहा है.