स्पेन में सोमवार को 13 वर्षीय एक छात्र ने अपने शिक्षक की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि छात्र ने क्रॉस्बो के जरिए अपने शिक्षक की हत्या की.
स्पेन के अखबार 'ला वेनगार्डिया' के मुताबिक, यह घटना बार्सिलोना के सेंट एंड्रयू इलाके में स्थित जोन फास्टर सेकेंड्री स्कूल में घटी. हमले में चार अन्य छात्र व शिक्षक घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावर छात्र को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हमले का कारण पता नहीं चल पाया है. छात्र के पास से एक छुरा भी बरामद किया गया है.
-इनपुट IANS से