अमेरिका में एक व्यक्ति ने अपने आईफोन के एप और सर्विलांस कैमरे की मदद से एक चोर को उसके घर जाकर पकड़ा.
साल्ट लेक शहर में 25 वर्षीय ब्रायन वेज ने अपने फोन में मौजूद सर्विलांस एप (नेस्ट कैम) को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ दिया. यह एप गति व ध्वनि का पता लगाता है और घर में लगे कैमरे के जरिए फुटेज रिकॉर्ड करता है.
वेज अपनी कार से कई जगहों की सैर कर जब घर लौटे तो देखा कि सभी कमरों की बत्तियां जल रही हैं. वह बाहर की ओर भागे और एप के जरिए कैमरे में फुटेज देखे. उन्होंने कहा, 'फुटेज में मैंने देखा कि एक महिला दरवाजे पर सिर रखकर 'हेलो हेलो' कह रही है. मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.'
पुलिसकर्मी का जवाब मिलने तक फुटेज में दिखा कि संदिग्ध व्यक्ति घर से कीमती सामान लेकर भागने को है. पुलिस ने बताया कि वेज के सर्विलांस एप की मदद से चोरी करने वाली महिला किस्ता दिन्नेत (38) के घर का पता चला. महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इनपुट- IANS