scorecardresearch
 

31 साल छोटी लड़की से तीसरी शादी-तलाक, बुशरा बीबी पर कॉमेंट, बेडरूम वीडियो... चर्चा में रहे आमिर लियाकत

Aamir Liaquat death: आमिर लियाकत पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में चर्चा में रहते थे. उनके मीम यहां काफी शेयर होते थे. उनकी पर्सनक लाइफ भी विवादों में रही.

Advertisement
X
आमिर लियाकत का निधन (फाइल फोटो)
आमिर लियाकत का निधन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आमिर लियाकत का कराची में निधन हुआ
  • आमिर आज ही पाकिस्तान छोड़कर जाने वाले थे

Aamir Liaquat death: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत का निधन हो गया है. पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी उनके चर्चे जमकर होते थे. इसकी वजह उनकी पर्सनल लाइफ की उथल-पुथल और उनके वायरल मीम थे. आह, आहाहा, वाह वाह वाह वाह वाला वायरल मीम में जो शख्स दिखता था वह आमिर लियाकत ही थे. इसके अलावा उनकी तीन शादियां, तीन तलाक भी चर्चा में रहे. इमरान खान की पत्नी पर की गई उनकी टिप्पणी भी चर्चा में रही थी.

Advertisement

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की आज कराची में मौत हो गई. वे कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. बता दें कि तीसरी पत्नी से तलाक के बाद आज ही वह पाकिस्तान छोड़ने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया.

आमिर लियाकत ने की थी तीन शादी

आमिर लियाकत ने तीन शादियां की थीं. दूसरी पत्नी तौबा अनवर से उन्होंने 2018 में शादी की थी. यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों के बीच फरवरी में तलाक हो गया. इस तलाक के 24 घंटे के अंदर ही फरवरी 2022 में उन्होंने तीसरी शादी कर ली थी. आमिर ने महज 18 साल की सैयदा दानिया शाह से निकाह किया था. लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल सकी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Amir Liaqat Hussain Dead: पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की मौत

तीसरी पत्नी ने कहा था- शैतान से भी बदतर है आमिर लियाकत

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की तीसरी शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल सकी थी. पिछले ही महीने दानिया शाह ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. यह शादी तीन महीने भी नहीं चल सकी थी. दानिया शाह ने आमिर पर मारपीट के आरोप लगाये थे. तब दानिया ने कहा था कि आमिर ने मुझे तीन या चार दिनों तक एक कमरे में बंद रखा. उन्होंने मुझे समय पर खाना भी नहीं दिया.

पत्नी ने यह भी कहा था कि आमिर लियाकत शैतान से भी बदतर है. कहा गया था कि आमिर जैसे टीवी पर दिखते थे, वैसे बिल्कुल भी नहीं और शैतान से भी बदतर हैं. दानिया ने मेहर के तौर पर आमिर से 15 करोड़ रुपये, घर और गहनों की मांग की थी.

बाद में लियाकत ने कहा था कि शादी के वक्त बताया गया कि दानिया की उम्र 18 साल है लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनकी उम्र 14-15 साल है. इसलिए उन्होंने अबतक दानिया को कभी छुआ नहीं था क्योंकि वह 18 साल से पहले किसी लड़की को वह सही नहीं मानते थे.

Advertisement

लीक हुआ था बेडरूम वीडियो

पाकिस्तानी नेता आमिर लियाकत का एक आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसे लीक करने का आरोप आमिर की तीसरी बीवी दानिया पर ही लगा था. आपत्तिजनक वीडियो के बाद कई तरह के सवाल भी उठे थे. कहा गया था कि इस वीडियो में लियाकत के बिस्तर पर ड्रग्स भी रखी दिखी थी.
 
वीडियो वायरल होने के बाद लियाकत ने कहा था कि दानिया ने जो किया, वह निकाह जैसे पाक संबंध को तार-तार करने वाला है. उन्होंने निकाह की निजता और विश्वास तोड़ा है.

इमरान खान से कहा था- तुम्हें भी तीसरी बीवी छोड़ देगी

आमिर लियाकत और दानिया शाह के बीच रिश्ते बिगड़ चुके थे. नौबत तलाक तक आ गई थी. इसी बीच आमिर लियाकत ने पिछले महीने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बड़े आरोप लगाये. आमिर ने इमरान खान पर उनकी शादी बर्बाद करने का आरोप लगाया.

लियाकत ने इमरान खान पर भड़कते हुए कहा था कि दोस्त तुमने मेरा घर तोड़ दिया. तुम भी नहीं बचोगे. मैं जा चुका हूं लेकिन तुम्हारी बीवी भी तुम्हें छोड़ देगी. हर किसी को पता है कि तुमने किसके जरिये कितने पैसे भिजवाए क्योंकि तुम्हें पता था कि यहां सिर्फ पैसों से ही काम होगा.

Advertisement

लियाकत ने आगे कहा था कि तुमने एक गलती कर दी. तुम्हें मेरी बीवी को अपने समर्थन में टिक-टॉक वीडियो बनाने को नहीं कहना चाहिए था. तुम कभी चुनाव नहीं जीतोगे.

 

Advertisement
Advertisement