scorecardresearch
 

पाकिस्तानः बंद होगा एबटाबाद का ताज महल सिनेमा हॉल

पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में 66 साल पुराना ऐतिहासिक ताज महल सिनेमाघर बंद होगा, क्योंकि इसके मालिक ने कम कारोबार की वजह से इसे बेच दिया है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इसे अब तोड़ा जाएगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में 66 साल पुराना ऐतिहासिक ताज महल सिनेमाघर बंद होगा, क्योंकि इसके मालिक ने कम कारोबार की वजह से इसे बेच दिया है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अब इसे तोड़ा जाएगा.

Advertisement

ताजमहल सिनेमाघर को 1948 में मोहम्मद खान होटी ने बनवाया था और इसमें 600 लोगों के बैठने की क्षमता है. यह पख्तूनख्वा प्रांत के हजारा मंडल का एक मात्र मौजूदा थिएटर है.

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार दशकों से प्रांतीय शहर में अबतक ताजमहल सिनेमा घर को चलाने वाले मोहम्मद सईद खान ने कहा है कि 2010 तक कारोबार अच्छा था क्योंकि एबटाबाद पर्यटन शहर था और सैलानियों को मनोरंजन मुहैया करा रहा था.

उन्होंने बताया कि हाल के सालों में सिनेमा से आमदनी कम होती गई, जिस वजह से इसके मालिक को यह संपत्ति बेचनी पड़ी. नए मालिक की इस सिनेमा घर को तोड़ने की योजना है.

खान ने कहा कि सिनेमा उद्योग में गिरावट इसलिए शुरू हुई, क्योंकि पाकिस्तानी फिल्म उद्योग अच्छी फिल्मों का निर्माण नहीं कर पा रहा है.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement