संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि ने कहा है कि बोको हरम के उग्रवादियों द्वारा बंधक बनाई गई 200 से ज्यादा नाइजीरियाई स्कूली छात्राओं से बलात्कार किए जाने का खतरा मंडरा रहा है.
न्यूयॉर्क में ब्रिटिश रेजिडेंसी में जैनब हवा बांगुरा ने कहा कि उनकी चिंता यह है कि जो लड़कियां वापस नहीं आतीं, उनमें से आधी गर्भवती होती हैं. संघर्ष के दौरान यौन हिंसा पर अगले हफ्ते लंदन में होने वाले अप्रत्याशित वैश्विक सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में जैनब अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत से मिलीं.
अभिनेत्री एंजेलिना जोली और ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग इस सम्मेलन के सह अध्यक्ष होंगे.
बोको हराम के उग्रवादियों ने अप्रैल में 300 से ज्यादा स्कूली लड़कियों का अपहरण कर लिया था. इस घटना से पूरी दुनिया दंग रह गई और नाइजीरिया के लोग क्रोधित हो उठे. 200 से अधिक लड़कियां अभी भी बंधक हैं.
बांगुरा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चाहिए कि वह लड़कियों के परिवारों को उनकी वापसी के लिए तैयार करे और लड़कियों के लिए मनोवैज्ञानिक तथा हर तरह का सहयोग मुहैया कराए. उन्होंने कहा कि इस घटना से पहले भी नाइजीरिया में 2000 से ज्यादा लड़कियों का अपहरण किया जा चुका है. इस घटना ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इन अपहृत स्कूली छात्राओं के बारे में अगले हफ्ते होने वाले सम्मेलन में विस्तृत चर्चा की उम्मीद है.