गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाकर रखी गई 4 साल की अमेरिकी लड़की को कल रिहा कर दिया गया. राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसकी पुष्टि की. हमास ने इजरायल के साथ संघर्ष विराम के तीसरे दिन 13 इजरायली बंधकों, 3 थाई और रूसी नागरिकता वाले 1 बंधक को रिहा किया. इन सभी को 7 अक्टूबर को इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में बंधक बनाकर रखा गया था.
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान अबीगैल एडन के माता-पिता को मार डाला था और उसे किडनैप कर लिया था. अबीगैल के भाई बहन माइकल (9) और अमालिया (6) ने अपने घर की एक कोठरी में 14 घंटे छिपकर जान बचाई थी. इस चार वर्षीय बच्ची को जो कुछ सहना पड़ा, जो बाइडन ने उस पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे 'अकल्पनीय' बताया.
'द्वि-राष्ट्र सिद्धांत है इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष का समाधान'
जो बाइडन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'उसने जो सहा वह अकल्पनीय है'. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'इजरायली और फिलिस्तीनी लोगों की दीर्घकालिक सुरक्षा की गारंटी देने का एकमात्र तरीका द्वि-राष्ट्र समाधान है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि इजरायली और फिलिस्तीनी समान रूप से स्वतंत्रता और सम्मान के साथ रह सकें, हम इस लक्ष्य की दिशा में काम करना नहीं छोड़ेंगे'.
हमास और इजरायल के बीच हुआ है युद्धविराम समझौता
अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद हमास और इजरायल चार दिवसीय युद्धविराम के लिए सहमत हुए हैं. इस समझौते के तहत इजरायल अपनी जेलों में बंद 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, बदले में हमास 7 अक्टूबर के हमले के बाद बंधक बनाए गए 50 इजरायली और विदेशी नागरिकों को छोड़ेगा. हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमला बोल दिया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे और 240 से अधिक लोगों को बंधक बना लिए गए थे.
'जब तक सभी बंधक रिहा नहीं होते हम काम करते रहेंगे'
जो बाइडन ने उम्मीद व्यक्त की कि हमास और अधिक अमेरिकी बंधकों को जल्द ही रिहा करेगा. उन्होंने अमेरिकी नागरिकों की रिहाई में कोई असुविधा न हो इसके लिए हमास और इजरायल के बीच जारी मौजूदा युद्धविराम को आगे बढ़ाने की अपनी इच्छा पर जोर दिया. उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा, 'हम तब तक काम करना बंद नहीं करेंगे जब तक कि प्रत्येक बंधक को उनके प्रियजनों को वापस नहीं लौटा दिया जाता'.