लीबिया तट के पास एक नांव डूबने से करीब 400 प्रवासी लोगों के डूबने की आशंका है. यह नांव लीबिया से इटली की ओर जा रहा थी. इस हादसे में बचे एक व्यक्ति ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
इस नांव में करीब 550 प्रवासी लोग सवार थे. लीबियाई तट से रवाना होने के करीब 24 घंटे बाद ये नांव पलटी. सेव द चिल्ड्रेन संस्था के मुताबिक करीब 150 प्रवासी लोगों को इस हादसे में बचा लिया गया.
हादसे में बचाए गए लोगों को साउदर्न इटैलियन पोर्ट पर लाया गया. यूरोपीय संघ का कहना है कि शुक्रवार से भूमध्यसागर से होकर जाने वाले 7000 से ज्यादा प्रवासी पकड़े गए हैं.