अबु बकर अल बगदादी मारा गया. अपने संगठन इस्लामिक स्टेट के जरिए दुनियाभर में दहशत फैला रहे इस आतंकी का अंत अमेरिकी सेना ने किया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया. दुनिया के सामने जब डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि आतंक का ये आका अपने आखिरी वक्त में गिड़गिड़ा रहा था, रो रहा था और जिंदगी की भीख मांग रहा था, तो हर कोई चौंक गया. अबु बकर अल बगदादी की अगुवाई में इस्लामिक स्टेट ने पिछले एक दशक में कई ऐसे हमलों को अंजाम दिया, जिसने दुनिया को हिलाया.
इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के खात्मे के लिए जब 2003 में अमेरिकी सेना इराक में घुसी तब अबु बकर अल बगदादी, बगदाद की एक मस्जिद में मौलवी था. उस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया और करीब 10 महीने तक वह अमेरिकी सेना के कब्जे में ही रहा. और यहां से ही वह एक आतंकी बन चुका था.
इसे पढ़ें: आखिरी वक्त में रो रहा था, भाग रहा था, गिड़गिड़ा रहा था बगदादी, ऐसे हुआ The End
पहले बगदादी ने अलकायदा के साथ काम किया, फिर उसके इराक-सीरिया डिवीज़न में काम किया और 2013 में अपना ग्रुप इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) बनाया. इस संगठन के बनने और अब बगदादी के अंत तक क्या खास रहा, यहां पढ़ें...
अप्रैल 2013 – अबु बकर अल बगदादी, अलकायदा की इराक ब्रांच के प्रमुख ने अपना ग्रुप बनाया. नाम दिया इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS)
जनवरी 2014 – ISIS ने इराक के फलुज्जाह में कब्जा किया, इसके बाद राक्का की ओर बढ़ गए.
फरवरी 2014 – अलकायदा अल जवाहरी ने बगदादी को खत्म करने की बात कही, क्योंकि उसने सीरिया को नहीं छोड़ा.
जून 2014 – ISIS ने इराक के मोसुल में अपना कब्जा कर लिया. इसके बाद बगदाद के बाहरी इलाके, सद्दाम हुसैन के गृहनगर में कब्जा किया गया. इराकी सेना को तबाह कर दिया गया.
जुलाई 2014 – मोसुल की अलनूरी मस्जिद में बगदादी ने भाषण दिया. दुनिया के सामने ये बगदादी का पहला भाषण था.
अगस्त 2014 – IS ने इसके बाद सिनजार में कब्जा किया. IS के आतंकी यहां लड़कियों को पकड़ने लगे, उनके साथ रेप किया गया.
अगस्त 2014 – अमेरिका ने IS के खिलाफ इराक में एयरस्ट्राइक शुरू की.
जनवरी 2015 – अमेरिका ने कुर्दिश लड़ाकों को समर्थन दिया और उन्होंने IS के खिलाफ एक्शन शुरू किया. तुर्की के बॉर्डर पर IS को पहली हार का सामना करना पड़ा.
अप्रैल 2015 – इराकी सेना ने तिकरित शहर को IS के कब्जे से छुड़ाया.
मई 2015 – IS ने सीरिया के पेलमेयरा को अपने कब्जे में ले लिया.
फरवरी 2016 – इराकी सेना ने IS से जंग जारी रखी और रामादी शहर को वापस ले लिया.
जून 2016 – फलुज्जाह में IS और इराकी सेना के बीच पांच हफ्ते तक जंग चली, बाद में इस शहर को भी IS के कब्जे से छुड़ा लिया गया.
जनवरी 2017 – इराक की ओर से मोसुल को IS मुफ्त करवाने की कोशिश शुरू की गई.
जुलाई 2017 – इराकी सेना ने मोसुल में IS के खिलाफ जंग का ऐलान किया. तीन महीने की लड़ाई के बाद मोसुल को IS के कब्जे से छुड़ाया गया.
अगस्त 2018 – कई बार खबरें आई कि बगदादी मारा गया लेकिन 2018 में बगदादी का एक ऑडियो सामने आया. जिसमें उसने अपने समर्थकों को संबोधित किया.
मार्च 2018 – SDF की ओर से IS के खिलाफ जंग जारी रही.
27 अक्टूबर, 2019- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि IS का प्रमुख अबु बकर अल बगदादी मारा गया है. और ये मौत काफी डरावनी रही है.