आठ हेलिकॉप्टर में पहुंचे कमांडो, कुत्ते भी थे साथ
ट्रंप ने कहा कि ये ऑपरेशन सीरिया के इडलिब प्रांत के बरिशा इलाके में शनिवार रात को अंजाम दिया गया. अमेरिकी सेना के सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में आठ हेलिकॉप्टर में भरकर अमेरिकी सेना घटनास्थल पहुंची. इस दौरान अमेरिकी सेना के साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित खूंखार कुत्ते थे. अमेरिकी सेना बगदादी का पीछा करने के लिए एक रोबॉट भी लेकर आई थी.
ट्रंप ने LIVE देखा ऑपरेशन
ट्रंप ने कहा कि ऑपरेशन पर उनकी पूरी निगाह थी और वे हर मिनट की जानकारी ले रहे थे. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बगदादी जहां पर छिपा हुआ था वो मकान एक मजबूत बाउंड्री वॉल से घिरा हुआ था. ट्रंप ने कहा कि उनकी आर्मी ने सबसे पहले धमाका कर दीवार को गिरा दिया.
रोबॉट लेकर आई थी US आर्मी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि यूएस सेना को अंदेशा था कि बगदादी विस्फोटक जैकेट का इस्तेमाल कर सकता है. वो सुरंग में छिप सकता है इसलिए सेना उसका पीछा करने के लिए रोबोट लेकर आई थी. हालांकि सेना को रोबॉट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ी.
ISIS चीफ बगदादी
आखिर में निकला बगदादी, मारी गईं दो बीवियां
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बगदादी के घर में घुसने के लिए हमारे कमांडोज को ब्लास्ट करने पड़े. इसके बाद सामने एक सुंदर सा हॉल दिखा, अमेरिकी सेना इस हॉल में घुस गई. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को काबू में किया. कई ISIS आतंकी मारे गए. अंदर बगदादी की दो पत्नियां भी थीं , जिन्होंने कमर में विस्फोटक बेल्ट भी बांध रखी थी, लेकिन वे खुद को नहीं उड़ा पाईं. दोनों ही अमेरिकी कमांडोज और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग में मारी गईं. बगदादी अपने ठिकाने से सबसे आखिर में बाहर आया. इस पूरे ऑपरेशन में अमेरिकी सेना ने वहां मौजूद 11 बच्चों को बचाया. ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि ये बच्चे बगदादी के हैं या किसी और के.
President @realDonaldTrump watches as U.S. Special Operations forces close in on ISIS leader Abu Bakr al-Baghdadi. pic.twitter.com/SAgw4KxM77
— The White House (@WhiteHouse) October 27, 2019
बगदादी के पीछे भागे कमांडोज और कुत्ते
अमेरिकी सेना ने जब ISIS के आतंकवादियों को निपटा लिया तो बगदादी की ओर आगे बढ़ी, लेकिन बगदादी तबतक सुरंग में जा चुका था. सैनिकों को पता था कि टारगेट मुश्किल है, इसलिए धीरे-धीरे आगे बढ़े और ट्रेंड कुत्तों को भेजा. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमलोग सुरंग में तेजी से आगे बढ़ने लगे, हमें 100 फीसदी भरोसा था कि सुरंग कहीं न कहीं खत्म तो होगा ही, लेकिन अंदेशा था कि कहीं भागने के लिए सुराग न छोड़ी गई हो, इसलिए हम तेजी से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान स्पेशल फोर्सेज के कुत्ते बगदादी को दौड़ाने लगे, बगदादी रोता हुआ, चिल्लाता हुआ, खौफ में डूबा भागता जा रहा था. उसके साथ तीन बच्चे भी थे. तभी सुरंग खत्म हो गई.
ऐसे आई बगदादी की मौत
सुरंग को खत्म होता देख बगदादी के होश उड़ गए, उसने विस्फोटकों से भरे अपने जैकेट को डेटोनेट कर लिया. पल भर में ही तेज धमाका हुआ और सुरंग वहीं पर धंस गई. अमेरिकी सेना ने तुरंत वहां का मलबा हटाया और बगदादी की बॉडी से सैंपल लेकर ऑन स्पॉट DNA टेस्ट किया. अमेरिकी सैनिकों को तब इत्मीनान हुआ जब उन्हें पता चला कि धमाके में मरने वाला शख्स ISIS का चीफ बगदादी था.
पढ़ें: आखिरी वक्त में रो रहा था, भाग रहा था, गिड़गिड़ा रहा था बगदादी, ऐसे हुआ The End
बगदादी के बॉडी पार्ट्स को अमेरिका लेकर आई आर्मी
अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक धमाके के बाद बगदादी का शरीर बेहद बुरी हालत में था. अमेरिका सेना बगदादी और ISIS के टॉप आतंकवादियों के कुछ बॉडी पार्ट्स को अमेरिका लेकर आई है.
ऑपरेशन में अमेरिकी सेना का कुत्ता घायल
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस ऑपरेशन में अमेरिका को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस एक्शन में अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज का एक कुत्ता जख्मी हो गया है. इसे इलाज के लिए लाया गया है. ट्रंप ने कहा, "किसी को चोट भी नहीं आई थी, हमारा एक कुत्ता जख्मी हो गया था, सुंदर कुत्ता था, काफी तेज-तर्रार है. इलाज के लिए उसे हम वापस अमेरिका ले आए हैं. इस कुत्ते ने शानदार काम किया, इसलिए किसी को कोई चोट नहीं आई.