तालिबान के आतंकवादियों द्वारा अपहरण के चार साल बाद पाकिस्तान का एक प्रसिद्ध शिक्षाविद अशांत उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में सुरक्षा बलों को सुरक्षित मिल गया. पेशावर के इस्लामिया कॉलेज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमल खान का सितंबर 2010 में यूनिवर्सिटी जाते वक्त अपहरण हुआ था.
सेना ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बल उनके अपहरण के बाद से उन्हें खोजने का प्रयास कर रहे थे. सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों को पेशावर के वीसी इस्लामिया विश्वविद्यालय के अजमल खान सुरक्षित मिले.
खान ने ‘डॉन न्यूज’ से कहा कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने उन्हें वजीरिस्तान एजेंसी में रखा और सुरक्षा बलों ने उन्हें मुक्त कराने में मदद की. पाकिस्तानी सेना ने जून के मध्य से एक अभियान चलाकर उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में तालिबान को उसके गढ़ से हटाने के लिए कई झड़पें कीं.
खान को अपहरण के बाद तालिबान द्वारा जारी कई वीडियो संदेशों में देखा गया, जिसमें वह सरकार से बातचीत के लिए कहते हुए नजर आए थे.