दक्षिण सूडान में विद्रोहियों द्वारा अगवा किए गए दो भारतीय इंजीनियरों को रिहा कर दिया गया है. भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद इन्हें रिहा किया गया है. दक्षिण सूडान की डार पेट्रोलियम ऑपरेटिंग कंपनी के प्रॉडक्शन ऑपरेटर अजय राजा ने गुरुवार रात को इनकी रिहाई की खबर ट्वीट कर बताई.
ट्वीट कर किया शुक्रिया
उन्होंने दोनों भारतीयों की रिहाई के लिए विदेश मंत्रालय का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "दक्षिण सूडान में दो भारतीयों मिधुन और एडवर्ड की रिहाई के आपके प्रयासों के लिए सुषमा स्वराज का धन्यवाद. मेरे दोस्त वापस आ गए हैं. धन्यवाद" गौरतलब है कि 9 मार्च को राजा ने सुषमा स्वराज से दोनों भारतीयों की रिहाई में मदद के लिए सुषमा स्वराज से हस्तक्षेप करने की अपील की थी.
दोनों दक्षिण सूडान की कंपनी में करते हैं काम
दोनों भारतीयों मिधुन गणेश (25) और ए.एडवर्ड (40) को सूडन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-इन अपोजिशन (एसपीएलए--आईओ) ने आठ मार्च को अगवा कर लिया था. ये दोनों भारतीय काम पर जाने के लिए निकले थे. ये दोनों ही भारतीय दक्षिण सूडान की डार पेट्रोलियम प्रॉडक्शन कंपनी के ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस विभाग में काम करते हैं और तमिलनाडु के रहने वाले हैं.