सोमवार रात को पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा पर घुसपैठियों को रोकने के दौरान पाकिस्तानी सेना की गोलियों से पांच भारतीय जवान शहीद हो गए. मगर पाकिस्तानी फौज ने पुंछ सेक्टर में किसी भी तरह की फायरिंग से इनकार किया है. पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक एक सुरक्षा अधिकारी ने रॉयटर्स से बात करते हुए कहा कि हमारी तरफ से किसी भी तरह की अंधाधुंध फायरिंग नहीं की गई है.
एक और अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि मैं आपको पूरे यकीन से कह सकता हूं कि सीमा पर किसी भी तरह की गोलीबारी पिछले 24 घंटे में नहीं हुई है.
उधर पाकिस्तान के प्रमुख चैनल जियो टीवी ने एक विदेशी एजेंसी के हवाले से खबर दी है कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने इस मामले के बारे में जानकारी से इनकार किया है.
सितंबर में यूएन जनरल एसेंबली की मीटिंग के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच अनौपचारिक मुलाकात की संभावना जताई जा रही थी. मगर हालिया हमले के बाद पाकिस्तानी मीडिया को लगता है कि इसके आसार अब कम ही हैं.