युद्ध अपराध के मामले में दोषियों को मौत की सजा दिए जाने की मांग को लेकर कई दिनों तक ढाका की सड़कों पर हुए विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में ढाका पहुंचे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने इन युवा प्रदर्शनकारियों की सराहना करते हुए कहा है कि इस तरह के कदमों से लोकतंत्र में विश्वास बहाल होता है.
खुर्शीद ने कहा, ‘यह देखना अद्भुत है कि नौजवान लोग खुद का और अपने सपनों का इजहार कर रहे हैं. इससे लोकतंत्र में मजबूत विश्वास की बहाली होती है. सभी देशों के नौजवानों की ओर से अपनी चिंताओं को व्यक्त करने को लेकर मैं न सिर्फ उनका सम्मान करता हूं, बल्कि उन्हें सराहता हूं.’ यहां 12 दिनों तक सड़कों पर हुए प्रदर्शनों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए खुर्शीद ने यह टिप्पणी की.
उन्होंने प्रदर्शनकारियों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर प्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं की. खुर्शीद ने कहा, ‘आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ हमें बांग्लादेश की ओर से बहुमूल्य सहयोग और मदद मिली है.’
खुर्शीद के साथ संवादददाता सम्मेलन में मौजूद बांग्लादेश की विदेश मंत्री दीपू मोनी ने कहा, ‘बांग्लादेश का जन्म धर्मनिरपेक्षता के आदर्शों के साथ हुआ. इसने अतीत में धार्मिक कट्टपंथियों की ओर से नरसंहार की पीड़ा झेली है.’