scorecardresearch
 

अफगानिस्तान के हेरात में शिया मस्जिद में बम धमाका, 29 की मौत

अफगानिस्तान के हेरात शहर में एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ है. टोलो न्यूज के मुताबिक धमाका हेरात शहर के जवादिया मस्जिद में हुआ, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

अफगानिस्तान के हेरात शहर में एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ है. टोलो न्यूज के मुताबिक धमाका हेरात शहर के जवादिया मस्जिद में हुआ, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. खबरों के मुताबिक ईरान की सीमा से सटे हेरात शहर के एक शिया मस्जिद को निशाना बनाकर धमाका किया गया.

हेरात के अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद रफिक शिराज ने बताया कि इस धमाके में मारे गए 29 मृत लोगों के शवों समेत सभी घायलों को यहां लाया गया है. बम धमाके में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

खबरों के मुताबिक ये धमाका जवादिया मस्जिद के प्रवेश द्वार पर हुआ. अभी तक 29 लोगों के शव को बरामद किया जा चुका है. अफगानिस्तान में शिया अल्पसंख्यक हैं और इन्हें कट्टर इस्लामी संगठन निशाना बनाते रहे हैं.

Advertisement

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा दिया, जबकि दूसरे हमलावर ने मस्जिद के अंदर लोगों पर ग्रेनेड फेंका. अधिकारी के मुताबिक दोनों आतंकी मर गए हैं. अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. जवादिया मस्जिद के आस-पास अधिकतर शिया मुसलमान रहते हैं. हेरात शहर ईरान की सीमा के नजदीक है.

 

Advertisement
Advertisement