scorecardresearch
 

अफगानी सेना ने पाक सैनिकों पर की गोलीबारी, महिला समेत 3 मरे

अफगानिस्तानी सेना ने शुक्रवार को बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. इस दौरान एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कुल 17 लोग घायल हुए हैं. अफगानी सैनिकों ने चमन जिले के कली लुकमान और कली जहांगीर इलाक में सैनिकों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन का मकसद वहां मौजूद दो पाकिस्तानी पोस्ट को खत्म करना था.

Advertisement
X
अफगानी सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों पर की गोलीबारी
अफगानी सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों पर की गोलीबारी

Advertisement

अफगानिस्तानी सेना ने शुक्रवार को बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. इस दौरान एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कुल 17 लोग घायल हुए हैं. अफगानी सैनिकों ने चमन जिले के कली लुकमान और कली जहांगीर इलाक में सैनिकों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन का मकसद वहां मौजूद दो पाकिस्तानी पोस्ट को खत्म करना था.

उन्होंने बताया कि यह गोलीबारी इलाके की दो पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाने के लिए की गई. पाकिस्तानी बलों ने जवाबी कार्रवाई की. चमन सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेंट अख्तर ने बताया कि अफगानिस्तान की ओर से की गई इस गोलीमारी में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गये.

पाकिस्तान की सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स ने पूर्व में जारी एक बयान में कहा था कि अफगान सीमा पुलिस ने फ्रंटियर कोर के कर्मियों पर गोलीबारी की. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी क्यों शुरू हुई, कुछ खबरों में कहा गया है कि रुक-रुक कर गोलीबारी अब तक जारी है. पाकिस्तान ने गोलीबारी की वजह से चमन सीमा पर मित्रता द्वार को बंद कर दिया है जिससे वहां परिवहन पर रोक लग गई है. यह मित्रता द्वार पाक अफगान सीमा पर है.

Advertisement

आपको बता दें कि इस साल दूसरी बार चमन सीमा क्रॉसिंग को सील किया गया है. फरवरी में एक के बाद एक कर हुए आतंकवादी हमलों की वजह से इसे तथा अन्य क्रॉसिंग को बंद किया गया था. तब पाकिस्तान ने कहा था कि यह हमले अफगानिस्तान में छिपे आतंकवादियों ने किए हैं.

Advertisement
Advertisement