scorecardresearch
 

पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएंगे अफगानिस्तान के सैन्य अधिकारी

अफगानिस्तान ने अपने पूर्वी कुनार प्रांत के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी बलों द्वारा हाल ही में की गयी गोलाबारी को लेकर अपने सैन्य अधिकारियों का पाक दौरा बुधवार को रद्द कर दिया.

Advertisement
X
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने अपने पूर्वी कुनार प्रांत के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी बलों द्वारा हाल ही में की गयी गोलाबारी को लेकर अपने सैन्य अधिकारियों का पाक दौरा बुधवार को रद्द कर दिया.

Advertisement

अफगान नेशनल आर्मी के 11 सदस्यीय दल को पाकिस्तानी सेना के निमंत्रण पर स्टाफ कॉलेज में एक सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए क्वेटा पहुंचना था. अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘सोमवार और मंगलवार को ड्यूरंड रेखा के आसपास से कुनार प्रांत के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तानी की अस्वीकार्य गोलाबारी के फिर से शुरू होने के कारण यह यात्रा अब नहीं होगी.’

पाकिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि अफसरान अफगानिस्तान के इस कदम पर संभावित प्रतिक्रिया पर विचार विमर्श करेंगे. दोनों पड़ोसी देशों के बीच पिछले दो साल से नियमित बलों द्वारा सीमापार गोलाबारी और उग्रवादियों के हमले तनाव का कारण रहे हैं.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के किसी असैन्य इलाके में गोलाबारी की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि उसके सैनिक केवल उन्हीं ठिकानों पर निशाना साधते हैं जहां से उग्रवादी पाकिस्तान की ओर गोलीबारी करते हैं.

Advertisement
Advertisement