scorecardresearch
 

अफगान-पाकिस्तान बॉर्डर की गरिगल पोस्ट पर आतंकी हमला, फायरिंग में फ्रंटियर कॉर्प्स के 9 जवान घायल

आतंकी हमला अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गरिगल बॉर्डर पोस्ट पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स बाजौर स्काउट्स के 9 जवान घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर आतंकी हमले के बाद एक और टैररिस्ट अटैक की घटना सामने आई है. ये हमला अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गरिगल बॉर्डर पोस्ट पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स बाजौर स्काउट्स के 9 जवान घायल हो गए हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक ये हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और हाफिज गुल बहादुर (HGB) ग्रुप द्वारा किया गया. खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर क्षेत्र में हुए इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है, जबकि हमलावरों की तलाश और जवाबी कार्रवाई के लिए सैन्य अभियान शुरू कर दिया गया है. 

इससे पहले क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में सात सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 21 घायल हो गए. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली. यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हमला हुआ. इस हमले के बाद सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं.

Advertisement

सेना का काफिला ताफ्तान जा रहा था. इस काफिले में सेना की सात बसें और दो अन्य वाहन थे, जिन पर हमला किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, आईईडी से लदे हुए वाहन की सेना के काफिले की एक बस से टक्कर हो गई. यह आत्मघाती हमला था.

नोशकी स्टेशन के एसएचओ जफुरुल्लाह सुलेमानी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि ये आत्मघाती हमला था. घटनास्थल से मिले सबूतों से पता चला है कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन की टक्कर जानबूझकर सेना के काफिले की गाड़ी से कर दी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement