scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में बारूदी में सुरंग विस्फोट, चार महिलाएं और दो बच्चे मारे गए

अफगानिस्तान के फरयाव प्रांत में एक बारुदी सुरंग विस्फोट में चार महिलाएं और दो बच्चे मारे गए हैं.शुक्रवार को हुए इस विस्फोट में एक महिला घायल हो गई. अधिकारियों ने आईईडी लगाने के लिए तालिबान को दोषी ठहराया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

अफगानिस्तान के फरयाव प्रांत में एक बारुदी सुरंग विस्फोट में चार महिलाएं और दो बच्चे मारे गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

क्षेत्र की सेना डिवीजन 20 पामीर के प्रेस अधिकारी अब्दुल हादी जमाल ने बताया कि शिरीन तगब जिले के गंजी क्षेत्र में पीड़ित सड़क किनारे धूल मिट्टी पर चल रहे थे, तभी उनमें से एक पैर आईईडी के प्रेसर प्लेट पर पड़ गया, जिसमें विस्फोट हो गया.

शुक्रवार को हुए इस विस्फोट में एक महिला घायल हो गई. अधिकारियों ने आईईडी लगाने के लिए तालिबान को दोषी ठहराया है.

अफगानिस्तान में यूएन मिशन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस युद्धग्रस्त देश में साल के पहले नौ महीनों में संघर्ष की घटनाओं में 2,790 से अधिक नागरिक मारे गए और 5,250 से अधिक घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement