scorecardresearch
 

तालिबान का दावा- पंजशीर पर किया कब्जा, अहमद मसूद बोले- खून की आखिरी बूंद तक हार नहीं मानेंगे

अहमद मसूद की ओर से जारी ऑडियो संदेश में लोगों से तालिबान के खिलाफ उठने का आह्वान किया गया है. अहमद मसूद ने ऑडियो संदेश में पाकिस्तान पर भी निशाना साधा है.

Advertisement
X
अहमद मसूद (फाइल फोटो)
अहमद मसूद (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अहमद मसूद ने जारी किया ऑडियो संदेश
  • कहा- खून की अंतिम बूंद तक करेंगे संघर्ष

अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत पर भी कब्जे का तालिबान ने दावा किया है. तालिबान के दावों के बीच पंजशीर में तालिबान से लोहा ले रहे नॉर्दर्न अलायंस के प्रमुख अहमद मसूद ने सोमवार को एक ऑडियो संदेश जारी किया. अहमद मसूद की ओर से जारी ऑडियो संदेश में लोगों से तालिबान के खिलाफ उठने का आह्वान किया गया है. अहमद मसूद ने ऑडियो संदेश में पाकिस्तान पर भी निशाना साधा है.

Advertisement

मसूद ने कहा है कि हर देश पाकिस्तान की संलिप्तता से वाकिफ है लेकिन फिर भी हर देश खामोश है. मसूद ने कहा है कि रेजिस्टेंस फ्रंट के लड़ाके अजेय हैं. उन्होंने पंजशीर में पाकिस्तान और तालिबान की ओर से बमबारी किए जाने की पुष्टि की. पंजशीर में तालिबान और पाकिस्तान की ओर से की गई बमबारी में फहीम के साथ ही अहमद मसूद के परिवार के कई सदस्य मारे गए हैं.

मसूद ने कहा है कि पाकिस्तान ने पंजशीर में अफगानों पर सीधे हमला किया. अपने फेसबुक पेज पर जारी ऑडियो संदेश में कहा है कि पंजशीर में रेजिस्टेंस फोर्स मौजूद है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पंजशीर में अफगानों पर हमला किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुपचाप देखता रहा. अहमद मसूद ने अपने ऑडियो संदेश में भी कहा है कि वे खून की आखिरी बूंद तक हार नहीं मानेंगे.

Advertisement

अहमद मसूद ने कहा है कि हम तालिबान के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. अहमद मसूद ने तालिबान पर पाकिस्तान की मदद से बर्बर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि तालिबान नहीं बदला है. वह अब अधिक दमनकारी, क्रूर, चरमपंथी और अधिक हिंसक हो गया है. अहमद मसूद का यह ऑडियो संदेश ऐसे समय में आया है जब तालिबान ने पंजशीर फतह का दावा करते हुए विरोधियों को ये चेतावनी दी है कि जिसने भी उसके खिलाफ हथियार उठाया उसके साथ पंजशीर जैसा सलूक किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement