अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में रविवार को एक सोने की खदान धंस गई, जिसमें दबकर कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. यह हादसा रविवार सुबह 11 बजे बदख्शां प्रांत के कोहिस्तान जिले में हुआ. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. बदख्शां प्रांत के कोहिस्तान जिले के गवर्नर मोहम्मद रुस्तम राघी ने बताया कि जिले में हुई इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं.
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सोने की तलाश के लिए नदी तल में 60 मीटर गहरे गड्ढे की खुदाई की थी. इस खुदाई के दौरान खदान धंस गई और ये लोग भीतर दब गए. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि यह गड्ढे की दीवार क्यों ढही, लेकिन प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता निक मोहम्मद नजारी का कहना है कि खदान में काम करने वाले पेशेवर नहीं थे. इस हादे में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत बेहद गंभीर है.
मोहम्मद नजारी ने कहा, ‘ग्रामीण इस कार्य में दशकों से लगे हुए हैं, लेकिन सरकार का उन पर कोई नियंत्रण नहीं है. हमने क्षेत्र में एक राहत और बचाव टीम भेजी है, लेकिन ग्रामीणों ने मौके से शवों को निकालना शुरू कर दिया है.’
اعلامیۀ مطبوعاتی در رابطه به رویداد ولایت بدخشان
---
برای معلومات بیشتر روی لینک کلیک نمایید:https://t.co/kz5kT9d4uf
— ارگ (@ARG_AFG) January 6, 2019
वहीं, अफगानिस्तान के प्रेसीडेंशियल पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस घटना से राष्ट्रपति अशरफ गनी दुखी हैं. उन्होंने अधिकारियों को खदान में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए जरूरी कदम उठाएं.