अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार को हुए एक कार बम हमले में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक घायल हो गए हैं.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि यह हमला शाह शाहिद इलाके में सैन्य छावनी के नजदीक हुआ. हमले के शिकार सभी लोग आम नागरिक हैं.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन में विस्फोट कर छह लोगों की मौत के घाट उतार दिया था और 10 लोग घायल हो गए थे.
-इनपुट IANS