scorecardresearch
 

अफगानिस्तानः कंधार में हेलिकॉप्टर से लटक रहे शख्स का वीडियो वायरल

अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज के पूरी तरह से रवाना होते ही तालिबान शासन का राज कायम हो गया है. अफगानिस्तान में ही कंधार के पास एक हेलीकॉप्टर उड़ता देखा गया है, जिसे तालिबानी उड़ा रहे हैं.

Advertisement
X
हेलीकॉप्टर में रस्सी के सहारे बांधकर शख्स को उड़ाया.
हेलीकॉप्टर में रस्सी के सहारे बांधकर शख्स को उड़ाया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिकी सेना का अफगानिस्तान से पलायन
  • पंजशीर में जारी है तालिबानियों का सत्ता के लिए संघर्ष

अफगानिस्तान इस सदी के सबसे भयावह त्रासदी से गुजर रहा है. तालिबान एक बार फिर सत्ता पर पूरी तरह से काबिज हो गया है. अमेरिकी सेनाओं की अफगानिस्तान से वापसी हो गई है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर के जरिए एक आदमी को रस्सी से बांधकर लटकाया गया है. यह विमान कंधार के किसी इलाके में उड़ाया जा रहा है. दावा किया जा रहा था तालिबान ने अमेरिका की मदद करने के लिए शख्स को 'सजा' दी है. कुछ ट्वीट्स में यह भी कहा गया कि शख्स को मारकर हेलिकॉप्टर पर लकटाया गया है.

Advertisement

वायरल वीडियो में भी यह समझ पाना मुश्किल था कि शख्स जिंदा है या मृत. लेकिन अन्य कुछ वीडियो सामने आने के बाद सच सामने आया. बाद में अफगान पत्रकारों ने इसका सच बताया.

यह भी पढ़ें - अमेरिका के जाते ही तालिबान ने शख्स को हेलिकॉप्टर से लटकाकर दी सजा? वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई

जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर से लटका शख्स तालिबान का ही सदस्य था और जिंदा हालत में लटका हुआ था. कंधार में एक बिल्डिंग पर अपना झंडा सही से लगाने के लिए तालिबान ने उसे इस तरह लटकाकर भेजा था. हालांकि, ऐसे लटककर प्रयास करने से झंडा ठीक नहीं हो पाया था. कई पत्रकारों ने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा किया है.

कंधार में गश्त कर रही है तालिबानी वायुसेना

Advertisement

तालिबान से जुड़े होने का दावा करने वाले एक ट्विटर अकाउंट तालिब टाइम्स द्वारा शेयर किए गए फुटेज में कहा गया है, 'हमारी वायु सेना! इस समय, इस्लामिक अमीरात के वायु सेना के हेलीकॉप्टर कंधार शहर के ऊपर से उड़ान भर रहे हैं और शहर में गश्त कर रहे हैं.'

हथियार, हेलीकॉप्टर और विमान छोड़ गए हैं अमेरिकी सैनिक

डेली मेल के मुताबिक अमेरिका की ओर से बीते महीने अफगानिस्तान को कम से कम 7 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति की थी. 20 वर्षों में अमेरिकी ने तरह-तरह के हथियार वहां जमा किए थे. सभी रक्षा उपकरण अफगानिस्तान ही छोड़कर सैनिकों ने वापसी कर ली है.

सभी महत्वपूर्ण हथियारों को निष्क्रिय कर चुका है अमेरिका

31 अगस्त को ही अमेरिकी सेनाओं ने अफगानिस्तान को छोड़ दिया. अफगानिस्तान से बाहर निकलते ही अमेरिकी सेना ने कहा कि निकलने से पहले 73 विमानों, 27 हुमवीज, हथियार प्रणाली और उच्च क्षमताओं वाले रक्षा उपकरणों को निष्क्रिय कर दिया गया है.

काबुल एयरपोर्ट पर भी अब तालिबानियों का कब्जा

काबुल हवाई अड्डे से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के कुछ घंटों के भीतर, तालिबान एयरपोर्ट पहुंचा अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए चिनूक हेलिकॉप्टरों और अन्य रक्षा उपकरणों की जांच की. वीडियो में बद्री 313 बटालियन के लड़ाके हेलीकॉप्टरों की जांच करते दिख रहे हैं. तालिबान लड़ाकों द्वारा काबुल हवाई अड्डे पर नियंत्रण करने के बाद, रनवे पर तालिबानी दौड़ते और गाड़ियां चलाते नजर आए. तालिबानियों ने 20 साल बाद अफगानिस्तान पर जीत का औपचारिक ऐलान किया है

Advertisement

.(आजतक ब्यूरो)
 

 

Advertisement
Advertisement