scorecardresearch
 

अफगानिस्तानः पंजशीर घाटी में जारी संघर्ष पर बोले हामिद करजई- बातचीत से निकालें समाधान

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनाने की तैयारी में जुटा है लेकिन दूसरी तरफ पंजशीर इलाके में अभी तक कब्जा नहीं कर सका है ऐसे में यहां लगातार जंग जारी है. पंजशीर में सोमवार से ही तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच जंग चल रही है.

Advertisement
X
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (File-ANI)
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (File-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संघर्ष रोकें दोनों पक्ष और बातचीत के जरिए समाधान निकालेंः करजई
  • अफगानिस्तान में पंजशीर घाटी पर कब्जा नहीं कर सका है तालिबान
  • घाटी में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच गोलीबारी-मुठभेड़ जारी

तालिबान एक ओर जहां अफगानिस्तान में सरकार बनाने को लेकर बेहद करीब पहुंच गया है तो पंजशीर घाटी में विद्रोही गुटों के साथ उसका संघर्ष जारी है. दोनों के बीच समझौता नहीं हो सका है. इस बीच अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने दोनों पक्षों से लड़ाई को रोकने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की सलाह दी है.

Advertisement

स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई के हवाले से कहा कि उन्होंने तालिबान और पंजशीर में "रेसिसटेंस फ्रंट" से लड़ाई को रोकने और बातचीत के माध्यम से अपने मुद्दों को हल करने के लिए कहा है.

हामिद करजई ने ट्वीट कर कहा कि दुर्भाग्य से, हाल के दिनों में, सुधारकों के प्रयासों के बावजूद, पंजशीर में सैन्य अभियान और लड़ाई शुरू हो गई है, जो गहरी चिंता का विषय है और मैं इसके परिणामों को गंभीर नहीं मानता.

फोन, बिजली बंद कर रहे हैं तालिबान के लोगः सालेह

अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा कि तालिबान के लोगों ने पंजशीर तक मानवीय पहुंच को अवरुद्ध कर दिया है. पंजशीर के सैन्य उम्र के पुरुषों को खदान के खेतों में चलने के लिए खदान निकासी उपकरण के रूप में इस्तेमाल करते हैं, फोन, बिजली बंद कर देते हैं यहां तक की दवाई की भी अनुमति नहीं देते हैं. लोग कम मात्रा में ही नकदी ले जा सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले 23 सालों में आपातकालीन अस्पताल की शुरुआत के बाद से हमने कभी भी तालिब की पहुंच को अवरुद्ध नहीं किया. तालिब युद्ध अपराध कर रहे हैं और IHL के लिए उनका कोई सम्मान नहीं है. हम संयुक्त राष्ट्र और विश्व के नेताओं से तालिबों के इस स्पष्ट आपराधिक और आतंकवादी व्यवहार पर ध्यान देने का आह्वान करते हैं.

तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस में जंग जारी

अफगानिस्तान में तालिबान एक तरफ सरकार बनाने की तैयारी में जुटा है लेकिन दूसरी तरफ पंजशीर इलाके में अभी तक कब्जा नहीं कर सका है ऐसे में यहां लगातार जंग जारी है. पंजशीर में सोमवार से ही तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस (NA) के लड़ाकों के बीच जंग चल रही है.

क्लिक करें --- अफगानिस्तानः 19 साल 10 महीने 25 दिन बाद लौटी अमेरिकी फौज, अब तालिबान के सामने है ये चुनौती

पंजशीर के अलग-अलग इलाकों में तालिबान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. हालांकि, नॉर्दर्न एलायंस की मानें तो अभी तक तालिबान अपनी किसी भी कोशिश में सफल नहीं हुआ है. जबकि नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि पंजशीर की हर एंट्री पर हमारी नजर है. शोतुल में तालिबान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को हमने नाकाम कर दिया है.

Advertisement

तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच गोलीबारी हो रही है और यहां पर लगातार मुठभेड़ जारी है. इस बीच नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि जहां पर गोलीबारी हुई वहां करीब 40 से अधिक तालिबानी लड़ाकों के शव पड़े हुए थे, बाद में हमने उन्हें वापस लौटाने की कोशिश की. हालांकि गुरुवार को दोनों पक्षों में कोई गोलीबारी नहीं हुई.

तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच पहले सुलह की कोशिश भी की गई थी. अहमद शाह मसूद के बेटे शेर-ए-पंजशीर अहमद मसूद ने ऐलान किया था कि वह बातचीत कर मुद्दे को हल करना चाहते हैं, लेकिन दोनों पक्षों में कोई समझौता नहीं हो सका.

 

Advertisement
Advertisement