scorecardresearch
 

महिलाओं का काम सिर्फ बच्चे पैदा करना, मंत्री कभी नहीं बन सकतीं: तालिबान

अफगानिस्तान में तालिबान शासन के गठन के बाद वहां पर महिलाओं की सरकार में भागीदारी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. हालांकि स्थानीय मीडिया ने तालिबान प्रवक्ता के हवाले से दावा किया है कि किसी भी महिला को वहां पर मंत्री नहीं बनाया जाएगा. उन्हें सिर्फ बच्चे पैदा करना चाहिए.

Advertisement
X
अफगानिस्तान में अपने हक के लिए लगातार प्रदर्शन कर रही हैं महिलाएं
अफगानिस्तान में अपने हक के लिए लगातार प्रदर्शन कर रही हैं महिलाएं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिलाओं को बच्चे पैदा करना चाहिएः तालिबान
  • महिला प्रदर्शनकारियों पर बरस रहा है तालिबान
  • कई महिलाओं को रायफल की बट से मारा जा रहा

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (taliban) शासन के गठन के बाद वहां पर महिलाओं की सरकार में भागीदारी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. हालांकि स्थानीय मीडिया ने तालिबान प्रवक्ता के हवाले से दावा किया है कि किसी भी महिला को वहां पर मंत्री नहीं बनाया जाएगा. उन्हें सिर्फ बच्चे पैदा करना चाहिए. 

Advertisement

स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज ने तालिबान के प्रवक्ता के हवाले से ट्वीट कर कहा, 'एक महिला मंत्री नहीं हो सकती, यह ऐसा है जैसे आप उसके गले में कुछ डालते हैं जिसे वह संभाल नहीं सकती. एक महिला के लिए कैबिनेट में होना जरूरी नहीं है, उन्हें बच्चे पैदा करना चाहिए. महिला प्रदर्शनकारी पूरे अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.'

हिस्सेदारी को महिलाएं कर रहीं प्रदर्शन

अफगानिस्तान में तालिबान शासन के आने के बाद से ही आम लोगों में काफी दहशत है. पिछले कुछ दिनों से काबुल समेत कई अन्य शहरों में तालिबान की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. खास बात यह है कि इन प्रदर्शनों की अगुवाई महिलाएं कर रही हैं. लेकिन तालिबान को ये प्रदर्शन रास नहीं आ रहा है.

इसे भी क्लिक करें --- 'शराब की बोतलें तोड़नी हैं और बच्चों की किताबें नष्ट करनी हैं', तालिबान का नार्वे दूतावास पर कब्जा

Advertisement

यही वजह है कि वहां प्रदर्शन कर रही महिलाओं, आम लोगों और उन प्रदर्शनों को कवर कर रहे पत्रकारों पर तालिबान का गुस्सा बरस पड़ा है. तालिबान द्वारा अंतरिम सरकार के ऐलान करने के बाद काबुल में अलग-अलग जगहों पर महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया और सरकार में हिस्सेदारी की मांग की गई. 

प्रदर्शन करतीं महिलाएं (File-AFP)
प्रदर्शन करतीं महिलाएं (File-AFP)

हालांकि, महिलाओं द्वारा किया गया प्रदर्शन बेहद छोटा था लेकिन तालिबान इससे भी हिल गया. तालिबान के लड़ाकों द्वारा महिलाओं को पीटा गया, वहां मौजूद पत्रकारों को भी मारा गया. अब सरकार गठन के तुरंत बाद तालिबान ने ऐलान कर दिया है कि बिना सरकार के परमिशन के किसी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी.

सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां तालिबान के लड़ाकों द्वारा महिलाओं को पीटा जा रहा है. लड़ाकों ने महिलाओं और पत्रकारों को डंडों और रायफल की बट से मारा. साथ ही कई पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें बुरी तरह से पीटा गया.

CIA निदेशक पाक सेना प्रमुख और ISI प्रमुख से मिले
इस्लामाबाद में अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) के निदेशक विलियम बर्न्स ने आज गुरुवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों और अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

Advertisement

तालिबान द्वारा मंगलवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद सहित कैबिनेट के कम से कम 14 सदस्यों के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद ब्लैकलिस्ट में सूचीबद्ध होने के बाद एक कट्टरपंथी अंतरिम सरकार का अनावरण करने के बाद यह बैठक आयोजित की गई थी.

पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि बर्न्स और बाजवा ने आपसी हित, क्षेत्रीय सुरक्षा और अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति के मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. बैठक के दौरान इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक हामिद भी मौजूद थे.

बयान में कहा गया, "यह दोहराया गया कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ सहयोग करने और (अफगान) लोगों के लिए एक स्थिर और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है."

नार्वे के दूतावास में किताबें नष्ट कर रहा तालिबान

इससे पहले अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के गठन के बाद उसके लड़ाकों ने राजधानी काबुल में नार्वे के दूतावास पर कब्जा कर लिया और शराब की बोतलें तोड़ना और वहां रखी ढेरों किताबों को नष्ट करना शुरू कर दिया है.

ईरान में नॉर्वे के राजदूत सिगवाल्ड हाउगे ने ट्वीट कर कहा, 'तालिबान ने अब काबुल में नॉर्वे के दूतावास को अपने कब्जे में ले लिया है. वे कहते हैं कि वे इसे बाद में हमें लौटा देंगे. लेकिन पहले शराब की बोतलें तोड़नी हैं और बच्चों की किताबें नष्ट करनी हैं. बंदूकें जाहिर तौर पर कम खतरनाक हैं.' हालांकि इससे पहले तालिबान ने दावा किया था कि वह दूतावासों सहित दूसरे देशों के राजनयिक प्रतिष्ठानों में हस्तक्षेप नहीं करेगा.

Advertisement

इस बीच अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने ट्वीट कर कहा कि सेवाओं के प्रावधान और सरकारी एजेंसियों के संचालन के लिए एक कार्यवाहक सरकार की घोषणा आवश्यक थी. अफगानिस्तान में एक समृद्ध सामाजिक संरचना है, महिलाओं सहित देश के प्रत्येक नागरिक को सरकार में भाग लेने और लोगों की सेवा करने का अधिकार है. इस संबंध में घोषित कार्यवाहक मंत्रिमंडल की कमियों को दूर करना जरुरी है.

 

Advertisement
Advertisement