scorecardresearch
 

अफगानिस्तानः 15 दिन बाद किडनैपर्स की चंगुल से छूटे भारत के बंसरी, बंदूक की नोक पर हुआ था अपहरण

अफगानिस्तान में अगवा किए भारतीय कारोबारी को 15 दिन बाद छोड़ दिया गया. अफगान मूल के भारतीय कारोबारी बंसरी लाल अरेन्देही को 14 सितंबर को अपहरण कर लिया गया था.

Advertisement
X
तालिबान राज में अपहरण की घटनाएं बढ़ीं है. (फाइल फोटो-PTI)
तालिबान राज में अपहरण की घटनाएं बढ़ीं है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काबुल से हो गए थे अगवा
  • 14 सितंबर को हुए थे अगवा

अफगानिस्तान में अगवा किए गए अफगान मूल के भारतीय कारोबारी को 15 दिन बाद छोड़ दिया गया है. अफगान मूल के कारोबारी बंसरी लाल अरेन्देही को 14 सितंबर को अगवा कर लिया गया गया था. हालांकि, उनका अपहरण किसने किया था, इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंढोक ने बंसरी लाल की रिहाई की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बंसरी लाल जिनका अपहरण किया गया था, उन्हें आज छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि बंसरी अब अपने छोटे भाई अशोक लाल के साथ हैं. इससे पहले आज ही अफगान मूल के हिंदुओं और सिखों ने काबुल के मेयर से मुलाकात भी की थी.

50 साल के बंसरी लाल काबुल में दवा उत्पादन की दुकान चलाते हैं. बीती 14 सितंबर को सुबह 8 बजे उन्हें दुकान के पास से बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया था. बंसरी के साथ उनके स्टाफ के लोगों को भी किडनैप कर लिया गया था, लेकिन वो लोग किसी तरह किडनैपर्स के चंगुल से भागने में कामयाब रहे थे. पुनीत सिंह के मुताबिक, बंसरी का परिवार दिल्ली-एनसीआर में रहता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement