scorecardresearch
 

अमेरिका को भारी पड़े अफगानिस्तान में 20 साल, जानिए कितने अरब डॉलर और सैनिकों की कीमत चुकाई

अमेरिकी सैनिक 20 वर्षों के बाद 31 अगस्त को अफगानिस्तान छोड़कर जा चुके हैं. अब अमेरिका का अफगानिस्तान में होना अतीत का एक किस्सा बन गया है. तालिबान सत्ता पर काबिज हो गया है. अमेरिका ने अपने हजारों नागरिकों को अफगानिस्तान में गंवा दिया. लेकिन हासिल क्या हुआ? अफगानिस्तान अब तक अस्थिर ही है.

Advertisement
X
अफगानिस्तान से लौट चुकी है अमेरिकी सेना. (तस्वीर-रॉयटर्स)
अफगानिस्तान से लौट चुकी है अमेरिकी सेना. (तस्वीर-रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान से अमेरिका लौटे सैनिक
  • तालिबान से युद्द में गंवाए 2,442 जवान
  • 20 हजार से ज्यादा सैनिक हुए घायल
  • फिर अफगानिस्तान में लौटा तालिबान

अफगानिस्तान, अब अमेरिका के लिए अतीत में मिला ऐसा सबक है, जिसे वह याद नहीं करना चाहेगा. अमेरिका ने यहां सिर्फ गंवाया. अर्थव्यवस्था से लेकर नागरिकों के बलिदान तक, अमेरिका में अफगानिस्तान का हासिल शून्य है. 20 साल तक लगातार अफगानिस्तान की बांगडोर संभालने वाला अमेरिका, ऐसे लौटा कि उसके हाथ कुछ नहीं आया. 

Advertisement

खुद को सुपरपावर समझने वाले अमेरिका के लिए ये सबक है क्योंकि उसने तालिबान के हाथों हार स्वीकार की है. जो दुनिया का टॉप-मोस्ट आतंकवादी संगठन है. अमेरिका ने इस हार के लिए बड़ी कीमत चुकाई है. पैसों से भी और कीमती जिंदगियों से भी. अफगानिस्तान पर अगर अमेरिका आने वाली पीढ़ियों को कोई उपलब्धियां गिनवाएगा, तो वह असल में अपने वर्तमान से जूठ बोल रहा होगा.

अफगानिस्तान में 20 साल के दौरान 2442 अमेरिकी सैनिक और 3800 निजी सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. साथ ही नाटो के 40 सदस्य देशों के 1,144 सैनिक और सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं. अकेले अमेरिका के 20 हजार से ज्यादा सैनिक घायल हुए हैं. अमेरिका को जाते-जाते भी अपने 13 सैनिकों की जान से हाथ धोना पड़ा. ये सबूत है कि अफगानिस्तान में अमेरिका ने खुद को कितना कमजोर बना लिया था. वह भी तब, जब उसने इस युद्ध को लड़ने में पानी की तरह पैसा बहाया.

Advertisement

Video: अमेरिकी मददगार को तालिबान ने दी फांसी! हेलिकॉप्टर से शव लटकाकर शहर में घुमाया 

अमेरिका में अफगानिस्तान में खर्च किए 2260 अरब डॉलर

प्राइस ऑफ वॉर प्रोजेक्ट के मुताबिक अमेरिका ने इस युद्ध पर 2260 अरब डॉलर खर्च किए हैं. सिर्फ युद्ध लड़ने में ही 815 अरब डॉलर खर्च हो गए. अमेरिका ने रिटायर्ड सैनिकों के इलाज और देखभाल पर 296 अरब डॉलर खर्च किए हैं.  युद्ध के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्र निर्माण की अलग-अलग परियोजनाओं में 143 अरब डॉलर खर्च हो गए. 

जो बाइडेन पर लगा कमजोर राष्ट्रपति का ठप्पा

इतिहास में पहली बार एक युद्ध के लिए अमेरिका ने उधार भी लिया और पिछले सालों में वो 530 अरब डॉलर मूल्य के ब्याज का भुगतान कर चुका है. लेकिन इसका नतीजा क्या हुआ? जिस अफगानिस्तान से अमेरिका को हीरो का तमगा मिलना चाहिए था, उसे विलेन होने के ताने मिल रहे हैं. ये ताने सिर्फ अफगानिस्तान से नहीं मिल रहे, खुद अमेरिका में राष्ट्रपति बाइडेन को अबतक का सबसे कमजोर राष्ट्रपति बताया जा रहा है.

सैनिकों की वापसी पर क्या है अमेरिकियों की राय?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने हाल ही में एक सर्वे किया था. इसमें 51 फीसदी अमेरिकी नागरिकों ने अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाए जाने के जो बाइडेन के कदम को गलत ठहराया है. वहीं 40 फीसदी अमेरिकियों ने सेनाएं वापस बुलाए जाने के फैसले का समर्थन किया है. 75 फीसदी अमेरिकियों का मानना है कि अमेरिकी फौजों को तब तक वहां रहना था, जब तक हर अमेरिकी नागरिक वहां से वापस नहीं आ जाता. 

Advertisement

अफगानिस्तान में अमेरिका को लगा सिर्फ घाटा!

जो बात अमेरिका के सामान्य नागरिकों तक को गलत लग रही है, वो राष्ट्रपति बाइडेन को सही क्यों लगी? आखिर ऐसी क्या जल्दी थी कि बाइडेन को अफगानिस्तान में अपनी सेनाओं का ठहरना बर्दाश्त नहीं हुआ? वजह साफ है कि अमेरिकी सरकार को इस बात का एहसास हो गया था कि अफगानिस्तान उनकी अर्थव्यवस्था, देश और सामरिक विकास के लिए कभी फायदे का सौदा साबित नहीं होने वाला है. न ही अमेरिका को अफगानिस्तान में टिके रहने के लिए वैश्विक स्तर पर कोई सहयोग मिलने जा रहा है.

(रिपोर्ट: आजतक ब्यूरो)

v

Advertisement
Advertisement