अफगानिस्तान अबतक बीते शनिवार को आए भूकंप से उबर नहीं पाया था. इस भूकंप में अफगान के चार हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इसके अलावा हजारों घर जमींदोज हो चुके हैं. वहां अभी भी राहत और बचाव का कार्य जारी है. आज सुबह एक बार फिर अफगानिस्तान भूकंप के झटकों से दहल गया. इस बार आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान के अलावा भूकंप के झटके तुर्कमेनिस्तान और ईरान के बॉर्डर पर भी लगे हैं. भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है. यह भूकंप बुधवार सुबह 6:11:56 बजे आया था. इसका केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई में था.
भूकंप में चार हजार लोगों की मौत
बीते शनिवार को अफगानिस्तान में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई. तालिबान की ओर से बताया गया कि पश्चिमी इलाके में आए इस भूकंप में चार हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इसमें 9 हजार से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. इसके अलावा 1,300 से ज्यादा घर तबाह होकर मलबे में बदल गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रत 6.3 मापी गई थी.
20 गांवों के दो हजार घर ढहे
अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ANDMA) के प्रवक्ता मुल्ला सैक ने बताया था कि अबतक 20 गांवों के दो हजार घर पूरी तरह ढह चुके हैं. इसमें चार हजार से अधिक मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थानों की 35 बचाव टीमों में कुल 1,000 से अधिक बचावकर्मी प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य कर रहे हैं. अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री मोहम्मद हसन अखुंद ने सोमवार को हेरात प्रांत में प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए अधिकारियों के एक समूह का नेतृत्व किया.
Earthquakes in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, 4000 लोगों की मौत
चीन ने अफगानिस्तान को पहुंचाई मदद
चीन ने रविवार को अफगान रेड क्रिसेंट को उसके बचाव और आपदा राहत प्रयासों में सहायता के लिए आपातकालीन मानवीय सहायता के रूप में 200,000 अमेरिकी डॉलर नकद प्रदान किए हैं.
इससे पहले आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने बताया था कि हेरात प्रांत के ज़ेंडा जान जिले के चार गांवों को भूकंप के झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था. इसके बाद तीन बहुत तेज़ झटके आए, जिनकी तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 थी, साथ ही कम झटके भी आए.