अफगानिस्तान में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 4.2 रही और इसकी गहराई जमीन से 267 किमी नीचे पाई गई. अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन पिछले दिनों कई मौकों पर अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं
राहत की बात ये है कि इन भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन क्योंकि अफगानिस्तान संवेदनशील इलाके में गिना जाता है, ऐसे में यहां पर जब-जब भूकंप आता है तो लोग डर जाते हैं और तुरंत अपने घर के बाहर भागते हैं. वैसे भी नेपाल अपनी धरती पर 2015 का सबसे विनाशकारी भूकंप देख चुका है जब आठ हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. ऐसे में भूकंप के आ रहे ये झटके जमीन पर लोगों के तनाव को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में 21 नवंबर को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भीषण भूकंप आया था. जिसमें मरने 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई थी. वहीं सैकड़ों लोग घरों के मलबे में दबकर घायल हुए थे. भूकंप को राजधानी जकार्ता में करीब 75 किमी (45 मील) दूर महसूस किया गया था. भूकंप से कम से कम 2,200 घरों को नुकसान पहुंचा और 5,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए.