scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: तालिबान के विदेश मंत्रालय के बाहर आत्मघाती बम विस्फोट, 20 से ज्यादा की मौत

अफगानिस्तान के काबुल में बुधवार शाम को एक बम धमाका हुआ. खबर है कि जिस समय यह बम विस्फोट हुआ, उस समय तालिबान और चीनी अधिकारियों के बीच बैठक हो रही थी. इस घटना में 20 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

Advertisement
X
काबुल में धमाका
काबुल में धमाका

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती बम धमाका हुआ है, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. यह धमाका बुधवार शाम तालिबान के विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, जिस समय यह बम धमाका हुआ, उस समय तालिबान और चीनी अधिकारियों के बीच बैठक हो रही थी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के बाहर विस्फोट और गोलियों की आवाजें सुनाई दी थीं. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ठाकुर के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने मंत्रालय के पास ही खुद को उड़ा लिया. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. 

इससे पहले इसी महीने काबुल में सैन्य हवाईअड्डे पर विस्फोट हुआ था. काबुल में सैन्य हवाईअड्डे के मुख्य द्वार के पास हुए इस विस्फोट में कई लोग हताहत हुए थे.

12 दिसंबर को होटल में हमला हुआ था

इससे पहले 12 दिसंबर को काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया था. इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है, क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई थी और 18 लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे. हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे. अनुमान लगाया गया था कि हमलावर होटल के अंदर मौजूद लोगों को बंदी बनाना चाहते थे.

Advertisement

तालिबान सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे थे. वहां बहुमंजिला काबुल लोंगन होटल से धुआं निकलते देखा. बताते चलें कि अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में वापसी के बाद से सुरक्षा में सुधार का दावा करता है, लेकिन कई बम विस्फोट और हमले हुए हैं, जिनमें से कई का दावा इस्लामिक स्टेट समूह के लोकल चैप्टर ने किया है.

Advertisement
Advertisement