अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भी वहां हिंसा और धमाके कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज कंधार प्रांत की एक मस्जिद में बड़ा धमाका हो गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, कंधार की एक मस्जिद में आज सुबह हुए धमाके में 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य लोग जख्मी हो गए हैं.
तालिबान के एक प्रवक्ता ने बताया कि जुमे की नमाज के दौरान दक्षिणी अफगानिस्तान की एक मस्जिद में विस्फोट हो गया, जिसमें आम तौर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा कि देश के उत्तर में इसी तरह के हमले के एक हफ्ते बाद दक्षिणी प्रांत कंधार में एक मस्जिद को निशाना बनाया गया. उन्होंने धमाके के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी और कहा कि जांच जारी है. फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि हमला किसने किया.
इसे भी क्लिक करें --- अफगानिस्तान के कई शहर अंधेरे में डूबे, बिजली बिल चुकाने में फेल हो रहा तालिबान?
पिछले हफ्ते भी हुआ था धमाका
मस्जिद में अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग आते हैं जिन्हें अक्सर इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा निशाना बनाया जाता है. पिछले हफ्ते, आईएस ने दावा किया कि उसकी ओर से उत्तरी प्रांत कुंदुज में एक शिया मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती धमाका किया गया था जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
स्थानीय टोलो न्यूज का कहना है कि सूत्रों ने बताया कि कंधार शहर के पीडी1 में इमाम बरगाह मस्जिद के पास यह धमाका हुआ.
स्थानीय अधिकारियों ने टोलोन्यूज को बताया कि शुक्रवार को दक्षिणी प्रांत कंधार की एक मस्जिद में विस्फोट हो गया. विस्फोट कंधार शहर के पुलिस जिले एक (पीडी1) की एक मस्जिद में हुआ. किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.