scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में बिगड़ रहे हालात, मजार-ए-शरीफ से स्टाफ और डिप्लोमैट को वापस बुलाएगा भारत

अफगानिस्तान में हर दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं, इस बीच भारत सरकार ने अहम फैसला लिया है. अफगानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ में मौजूद कॉन्सुलेट में कार्यरत भारतीय कर्मचारियों को अब वापस बुलाया जाएगा. 

Advertisement
X
 अफगानिस्तान में सेना और तालिबानियों की जंग जारी है (फाइल फोटो: PTI)
अफगानिस्तान में सेना और तालिबानियों की जंग जारी है (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान में लगातार बदतर हो रही स्थिति
  • मजार ए शरीफ से अपने स्टाफ को वापस बुलाएगा भारत

अफगानिस्तान (Afghanistan) में हर दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं, इस बीच भारत सरकार (Indian Government) ने अहम फैसला लिया है. अफगानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ में मौजूद कॉन्सुलेट में कार्यरत भारतीय कर्मचारियों को अब वापस लाया जाएगा. 

अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए भारत ने ये फैसला लिया है कि भारत के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को मज़ार-ए-शरीफ से वापस बुलाया जाएगा.

अफगानिस्तान में हर दिन के साथ हालात बिगड़ रहे हैं और तालिबानी लड़ाकों का कब्ज़ा बढ़ता जा रहा है. बीते दो-तीन दिनों में ही तालिबान ने अफगानिस्तान के पांच प्रांत की राजधानियों पर अपना कब्जा जमा लिया है. यही कारण है कि भारत अपने अधिकारियों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.   

Advertisement

इन नंबरों पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं...

मज़ार-ए-शरीफ में मौजूद भारतीय दूतावास की ओर से जानकारी दी गई है कि मंगलवार शाम को मजार-ए-शरीफ से एक स्पेशल फ्लाइट नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. जो भी भारतीय आसपास हैं, वह शाम की फ्लाइट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाए.

जानकारी में कहा गया है कि जिस भी भारतीय को नई दिल्ली रवाना होना है, वह तुरंत अपना पूरा नाम, पासपोर्ट नंबर और अन्य जानकारी व्हाट्सएप पर भेज दे. साथ में ये नंबर भी दिए गए हैं... 0785891303, 0785891301

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के कई शहरों में इस वक्त तालिबान का कब्जा है. राजधानी काबुल समेत कुछ अन्य स्थानों पर ही अब अफगानी सरकार एक्टिव है. एक तरफ तालिबान बातचीत की बात कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर वह अफगानी सेना पर लगातार हमला भी कर रहा है. 

Advertisement

चूंकि अफगानिस्तान में एक अहम रोल रखता है, ऐसे में तालिबान की ओर से भारतीय लोगों पर निशाना साधा जा सकता है. यही कारण है कि भारत लगातार सतर्कता बरत रहा है. बता दें कि अफगानिस्तान में भारत के एक पत्रकार दानिश सिद्दीकी की भी तालिबानियों ने हत्या कर दी थी. 

 

Advertisement
Advertisement