scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: काबुल में विदेश मंत्रालय के पास जोरदार धमाका, अब तक 6 की मौत

अफगानिस्तान के काबुल में जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल बताए जा रहे हैं. इससे पहले भी काबुल में ऐसे ही बड़े धमाके देखने को मिले हैं.

Advertisement
X
काबुल में धमाका (सांकेतिक)
काबुल में धमाका (सांकेतिक)

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जोरदार बम धमाका हुआ है. विदेश मंत्रालय के बाहर हुए इस धमाके में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाका काफी तेज था और जमीन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अभी तक सरकार द्वारा इस धमाके पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सोमवार को डाउनटाउन में दाउदजई ट्रेड सेंटर के पास ये धमाका हुआ. इससे पहले भी अफगानिस्तान में कई बड़े बम धमाके हो चुके हैं. जब से तालिबान का राज फिर स्थापित हुआ है, ये धमाके आम बात हो गई है. हर दूसरे दिन कहीं ना कहीं धमाके होते हैं और कई मासूम लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. बड़ी बात ये है कि जहां इस बार धमाका हुआ है, जनवरी महीने में भी ऐसा ही एक विस्फोट हुआ था जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. 

असल में इस साल 11 जनवरी को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती बम धमाका हुआ था, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो ग. यह धमाका बुधवार शाम तालिबान के विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के बाहर विस्फोट और गोलियों की आवाजें सुनाई दी थीं. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ठाकुर ने बताया था कि आत्मघाती हमलावर ने मंत्रालय के पास ही खुद को उड़ा लिया था. इससे पहले 12 दिसंबर को काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया था. इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है, क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई थी और 18 लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे.

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement