गृहयुद्ध की आग में झुलसे अफगानिस्तान में आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर से आत्मघाती बम धमाका हुआ.
काबुल के वाजीर अकबर खान के राजनयिक इलाके में हुए इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग जख्मी हो गए हैं. इस आत्मघाती हमले में मरने वालों में ज्यादातर सरकारी कर्मचारी हैं.
टोलो न्यूज के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने काबुल स्थित ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के नजदीत काबुल ग्रीन जोन के अंदर खुद को उड़ा दिया. इस भीषण धमाके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
#KabulExplosion - Health Ministry confirms 13 killed and 13 wounded in Green Zone bombing #Afghanistan pic.twitter.com/iaown9eCVU
— TOLOnews (@TOLOnews) October 31, 2017
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह आत्मघाती धमाका उसके ऑफिस के नजदीक हुआ, लेकिन उसका ऑफिस इसके निशाने पर नहीं था.
वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि काबुल में सभी भारतीय सुरक्षित हैं. काबुल के राजनयिक इलाके में हुए धमाके के बाद स्वराज ने अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा से बात की. विदेश मंत्री ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी.
#KabulBlast - I have spoken to Indian Ambassador Shri @VohraManpreet. He has informed me that all Indians there are safe. @IndianEmbKabul
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 31, 2017
मालूम हो कि अफगानिस्तान में आतंकवादी लगातार राजनयिक इलाकों और दरगाहों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले 20 अक्तूबर को आतंकियों ने काबुल स्थित इमाम जमां मस्जिद को निशाना बनाया था. इसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी.