अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को शिया मस्जिद के पास आत्मघाती बम हमला हुआ है. अफगान पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
इस आत्मघाती हमले में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया गया है. हालांकि अब तक किसी भी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
Interior Ministry spokesman Najib Danish says the blast in Kabul left 5 civilians dead, 20 others wounded. One suspect arrested : TOLONews
— ANI (@ANI) September 29, 2017
काबुल एयरपोर्ट पर हुआ था हमला
हाल ही में काबुल में रॉकेट से हमला हुआ था. काबुल एयरपोर्ट पर कई रॉकेट दागे गए थे. हमले के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था. साथ ही सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थी. अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस हमले से थोड़ी देर पहले ही काबुल एयरपोर्ट पहुंचे थे. मैटिस भारत में अपनी यात्रा पूरी कर अफगानिस्तान पहुंचे थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार, तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. तालिबान की ओर से कहा गया था कि उसका निशाना अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस थे.