अफगानिस्तान की राजधानी में काबुल में जोरदार बम धमाका हुआ है. यह धमाका सोमवार सुबह अमेरिकी दूतावास के पास हुआ है. बम इतना शक्तिशाली था कि उसके फटते ही मौके पर इमारत हिल गईं और उनकी खिड़कियां चटख गई. धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. धमाके में अभी किसी के मारे जाने की खबर नहीं है.
काबुल ब्लास्ट का वीडियो-
सोमवार सुबह जब बम ब्लास्ट हुआ तब सड़क भारी संख्या में लोगों की आवाजाही थी. गनीमत ये रही किसी हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है. हालांकि एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ब्लास्ट में कई लोग घायल हो सकते हैं.
VIDEO: Dozens of people are wounded with fatalities feared as a powerful explosion rocks Kabul, targeting an area of the Afghan capital housing military and government buildings pic.twitter.com/PwyGdxXFRH
— AFP news agency (@AFP) July 1, 2019
धमाके का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि बम ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया.
काबुल पुलिस के मुख्य प्रवक्ता फरदौस फरामाज ने धमाका होने की पुष्टि है. हालांकि उन्होंने बम धमाके का निशाना क्या था और धमाके में क्या इस्तेमाल हुआ, इस फिलहाल कुछ कहने से इनकार किया है.
A local #Afghan TV @Shamshadnetwork , Football Federation, NGo`s , shops, restaurants, gov offices are damaged after heavy explosion in PD16 , #Kabul city. Journalists, Football players, other civilians and security people are suffered casualties. #Afghanistan #Kabul pic.twitter.com/Kl7WEHPIDp
— The Great Afghanistan (@TheGreatAfg) July 1, 2019
यह बम धमाका ऐसे समय हुआ है जब अफगानिस्तान में सक्रीय आतंकी संगठन तालिबान और अमेरिका के बीच कतर में वार्ता होने वाली है. बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी और आईएसआईएस दोनों आतंकी संगठन सक्रीय हैं. अभी तक इस बम ब्लास्ट की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.