scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास जोरदार धमाका

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से बड़ी खबर आ रही है. काबुल में सोमवार सुबह अमेरिकी दूतावास के पास जोरदार धमाका हुआ है. धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल है.

Advertisement
X
काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास धमाका (फोटो- ट्विटर- @TheGreatAfg)
काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास धमाका (फोटो- ट्विटर- @TheGreatAfg)

Advertisement

अफगानिस्तान की राजधानी में काबुल में जोरदार बम धमाका हुआ है. यह धमाका सोमवार सुबह अमेरिकी दूतावास के पास हुआ है. बम इतना शक्तिशाली था कि उसके फटते ही मौके पर इमारत हिल गईं और उनकी खिड़कियां चटख गई. धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. धमाके में अभी किसी के मारे जाने की खबर नहीं है.

काबुल ब्लास्ट का वीडियो-

सोमवार सुबह जब बम ब्लास्ट हुआ तब सड़क भारी संख्या में लोगों की आवाजाही थी. गनीमत ये रही किसी हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है. हालांकि एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ब्लास्ट में कई लोग घायल हो सकते हैं. 

धमाके का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि बम ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया.

Advertisement

काबुल पुलिस के मुख्य प्रवक्ता फरदौस फरामाज ने धमाका होने की पुष्टि है. हालांकि उन्होंने बम धमाके का निशाना क्या था और धमाके में क्या इस्तेमाल हुआ, इस फिलहाल कुछ कहने से इनकार किया है.

यह बम धमाका ऐसे समय हुआ है जब अफगानिस्तान में सक्रीय आतंकी संगठन तालिबान और अमेरिका के बीच कतर में वार्ता होने वाली है. बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी और आईएसआईएस दोनों आतंकी संगठन सक्रीय हैं. अभी तक इस बम ब्लास्ट की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisement
Advertisement