scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में जमीन धंसने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत

उत्तरी अफगानिस्तान के बदखशां प्रांत में मंगलवार को जमीन धंसने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लापता हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
national flag of afganistan
national flag of afganistan

उत्तरी अफगानिस्तान के बदखशां प्रांत में मंगलवार को जमीन धंसने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लापता हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रांत निदेशक अब्दुल्ला हुमायूं दहकान ने कहा कि यह घटना ख्वाहां जिले के झारबा गांव में सुबह घटी.

दहकान ने कहा, 'हमारे अनुमान के मुताबिक, लगभग 100 घर कीचड़ व मलबे में समा गए हैं. घटना के कारण मृतकों व लापता लोगों की सही-सही संख्या बताना बेहद मुश्किल है.'

इस बीच, जिला गवर्नर ने स्थानीय मीडिया से कहा कि घटना में 50 से अधिक ग्रामीणों की मौत हो गई है.

बीते साल मई में काबुल से 315 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में पहाड़ी प्रांत फैजाबाद में एक भूस्खलन में दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

- इनुपट IANS

Advertisement
Advertisement