अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बम धमाकों से एक बार फिर दहल गई है. जानकारी के मुताबिक यहां लगातार तीन बम धमाकों को अंजाम दिया गया है. इन बम धमाकों में 5 लोगों की मौत हो गई.
लगातार तीन बम धमाकों से काबुल में हड़कंप मचा हुआ है. पझवोक अफगान न्यूज के मुताबिक काबुल में हुए इन बम धमाकों में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं. अफगानिस्तान पुलिस का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने बस के सामने खुद को उड़ा लिया. फिलहाल पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
5 civilians killed and 10 wounded in three explosions in Kabul, Afghanistan: Pajhwok Afghan News pic.twitter.com/89mCjSWIvn
— ANI (@ANI) July 25, 2019
बम धमाकों के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धमाके एक बस में सरकारी कर्मचारियों को ले जाते समय हुआ. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि एक विस्फोट बस के पास हुआ है और दूसरा धमाका शहर के पूर्वी हिस्से में हुआ है. मारे गए सभी लोगों में सरकारी कर्मचारी बताए जा रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बल्ख में एक धमाका हुआ था. चहार बोलक जिले में हुए इस धमाके में दो बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे.