scorecardresearch
 

अफगानिस्तान के काबुल में कई बम विस्फोट, 40 की मौत

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा, 'हम यह नहीं जानते कि किस को निशाना बनाकर हमला किया गया, वहां पर एक मस्जिद और पास ही मीडिया की एक कंपनी है.'

Advertisement
X
काबुल में बम विस्फोट
काबुल में बम विस्फोट

Advertisement

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए कई बम विस्फोटों में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और 30 घायल हुए हैं. अफगान गृह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा, 'हम यह नहीं जानते कि किस को निशाना बनाकर हमला किया गया, वहां पर एक मस्जिद और पास ही मीडिया की एक कंपनी है.'

गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि यह हमला तबायान सांस्कृतिक केंद्र को निशाना बनाकर किया गया. विस्फोट उस समय हुए जब वहां अफगानिस्तान पर पूर्व सोवियत संघ के आक्रमण के 38 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम चल रहा था. यह केंद्र अफगान वॉइस एजेंसी के पास है.

बता दें कि बुधवार को अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में सड़क किनारे एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. इसमें 6 बच्चों की मौत हो गई. अफगान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दावलत अबाद के डिस्टि्रक्ट गवर्नर मोहम्मद करीम ने कहा कि एक शक्तिशाली विस्फोट में छह बच्चों की मौत हो गई. उनकी उम्र 10, नौ और आठ वर्ष के बीच थी. किसी ने भी हमले की तत्काल कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन उन्होंने तालिबान पर आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवादियों ने अफगान अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए वहां बारूदी सुरंग लगाई थी.

Advertisement
Advertisement